Bettiah Election Result 2020: बेतिया में लहराया भगवा, बीजेपी की रेणु देवी ने दर्ज की जीत
Bettiah Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: पश्चिमी चंपारण की बेतिया सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच हैं. बीजेपी ने यहां से रेणु देवी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की ओर से सीटिंग विधायक मदन मोहन तिवारी को मैदान में उतारा है. पश्चिमी चंपारण की इस सीट पर 2 लाख 40 हजार से अधिक मतदाता है.
पश्चिमी चंपारण की बेतिया सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था, जिसमें बीजेपी की रेणु देवी ने जीत दर्ज कर ली है. जबकि कांग्रेस के सीटिंग विधायक मदन मोहन तिवारी हार गए हैं. पश्चिमी चंपारण की इस सीट पर 2 लाख 40 हजार से अधिक मतदाता है.
2015 में यहां से कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी ने बीजेपी के रेणु देवी को हराया था. इस चुनाव में मदन तिवारी को 66 हजार के करीब वोट मिला था, वहीं रेणु देवी को 64 हजार से अधिक मत प्राप्त हुए थे. मदन तिवारी को यहां जेडीयू और राजद का समर्थन प्राप्त था.
वहीं 2010 में यहां से बीजेपी के की रेणु देवी ने इंडिपेंडेंट अनिल कुमार झा को 30 हजार वोटों से हराया था. रेणु देवी को 42 हजार से अधिक वोट मिला था. बेतिया सीट पर बीजेपी अध्यक्ष का गृह जिला भी है.