Bhagalpur Election Result 2020: सिल्क सिटी भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने किया परास्त

Bhagalpur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: सिल्क सिटी भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने किया परास्त.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 11:16 PM

Bhagalpur Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: सिल्क सिटी भागलपुर में भाजपा के रोहित पांडे को कांग्रेस के अजित शर्मा ने परास्त कर दिया. अजित शर्मा 1113 वोटों से जीत गये हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Election 2020) में भागलपुर जिला (Bhagalpur District) की भागलपुर विधानसभा सीट (Bhagalpur Assembly Seat) (निर्वाचन क्षेत्र क्रम संख्या 156) जो वर्ष 2010 के चुनाव तक भाजपा के कब्जे में थी, अब दो बार से कांग्रेस के कब्जे में चली गयी है.

यहां अजित शर्मा ने कांटे के मुकाबले में भाजपा के रोहित पांडे को हराकर लगातार दूसरी बार यहां जीत दर्ज की है. उन्हें 65502 वोट मिले हैं, जबकि रोहित पांडे 64389 वोट हासिल करके दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने कहा कि वह चुनाव हारे हैं. फिर पूरे दम-खम के साथ जनता के बीच लौटेंगे. उनकी सेवा करते रहेंगे. उनके बीच काम करते रहेंगे.

यहां नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के रोहित पांडे को मैदान में उतारा था, तो राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) नीत महागठबंधन (Grand Alliance) ने कांग्रेस के अजीत शर्मा को. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) ने यहां किसी को टिकट नहीं दिया.

Also Read: Kahalgaon Election Result 2020: भाजपा के पवन कुमार यादव ने कांग्रेस से कहलगांव सीट छीनी, एक लाख से अधिक वोट मिले

वर्ष 2005 और 2010 में यहां भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन वर्ष 2015 के विधानसभा चुनावों में अर्जित शाश्वत चौबे को कांग्रेस के अजीत शर्मा ने शिकस्त दे दी थी. वर्ष 2015 में अजीत शर्मा को 70,514 मत प्राप्त हुए थे, तो भाजपा के अर्जित को 59,856 मत मिले थे.

Also Read: Pirpainti SC Election Result 2020: पीरपैंती में भाजपा के ललन कुमार पासवान ने राजद के रामविलास को 26,994 वोटों से हराया

वर्ष 2010 में अर्जित के पिता अश्विनी कुमार चौबे ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस नेता अजीत शर्मा को हराया था. अश्विनी चौबे को मिले 49,164 वोट के मुकाबले अजीत शर्मा को 38,104 वोट ही मिले थे. वर्ष 2005 में उन्होंने कांग्रेस के प्रवीण सिंह को 21 हजार से अधिक वोटों से हराया था.

Also Read: Gopalpur Election Result 2020: भागलपुर की गोपालपुर विधानसभा सीट पर जदयू के गोपाल मंडल ने लगाया चौका, सड़क पर शुरू हुआ जश्न

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version