Bihar 1st Phase Election, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो जाएगी. वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी. कोरोना के दौर में हो रहे इस चुनाव के लिए आयोग ने विशेष तैयारी की है. वहीं 71 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव में कई ऐसी सीट भी है, जहां 2015 में प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. आइए जानते हैं, उन सीटों के बारे में…
भोजपुर (Bhojpur) जिले की आरा सीट पर पिछले चुनाव में काफी करीबी का मुकाबला रहा. हालांकि अंत में इस सीट से राजद के नवाज आलम ने जीत दर्ज की. इस सीट पर एनडीए की ओर से बीजेपी (BJP candidate) प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप चुनावी मैदान में थे, जबकि महागठबंधन से राजद प्रत्याशी (RJD Candidate) नवाज आलम चुनाव लड़ रहे थे. चुनावी परिणाम में जहां नवाज आलम को 70004 वोट मिले, वहीं अमरेंद्र प्रताप को 69338 मत मिला. इस करीबी मुकाबले में राजद के नवाज आलम ने 666 वोटों से जीत दर्ज की थी.
Also Read: Bihar 1st Phase Election: क्या कोरोना से डरेंगे बिहारी? 2015 के वोट प्रतिशत का रिकॉर्ड टूटेगा या गिरेगा मतदान का ग्राफ, यहां पढ़िए रिव्यू रिपोर्ट
2015 के चुनाव में तरारी सीट पर भी सबसे कम अंतर सकता जीत हार दर्ज की गई. इस सीट से माले के सुदामा प्रसाद ने लोजपा उम्मीदवार को 272 वोटों से हराया था. माले को सुदामा प्रसाद को 44050 वोट मिला था, जबकि लोजपा के गीता पांडे 43778 वोट प्राप्त हुआ था.
चैनपुर सीट पर पिछली बार करीबी मुकाबला देखने को मिला था. इस सीट से बीजेपी के बृजकिशोर बिंद ने तकरीबन 700 वोटों से जीत दर्ज किया था. बृजकिशोर बिंद को 58913 मत मिले थे, जबकि बसपा के मो जमा खान को 58242 वोट प्राप्त हुआ था.
Posted By : Avinish Kumar Mishra