Bihar 3rd Phase Chunav 2020: झारखंड से लेकर UP-दिल्ली तक इन BJP नेताओं की जनसभाएं और रोड-शो आज बिहार में, देखें पूरा डिटेल

Bihar 3rd Phase Chunav 2020, BJP leaders Rally & Road Shows: भाजपा की ओर से गुरुवार को विस चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पूर्व प्रचार के अंतिम दिन बड़े-बड़े दिग्गज जनसभाएं व रोड शो करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद मनोज तिवारी की सुबह 11 बजे पश्चिम चंपारण के रक्सौल के भेलाही उच्च विद्यालय, दोपहर एक बजे पूर्वी चंपारण के सुगौली के रघुनाथपुर बाजार के राकीयकृत प्लस टू हाइस्कूल और दोपहर तीन बजे पूर्वी चंपारण के नरकटिया बाजार के हाइस्कूल में जनसभाएं होंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2020 7:31 AM

Bihar 3rd Phase Chunav 2020, BJP leaders Rally & Road Shows : पटना : भाजपा की ओर से गुरुवार को विस चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पूर्व प्रचार के अंतिम दिन बड़े-बड़े दिग्गज जनसभाएं व रोड शो करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद मनोज तिवारी की सुबह 11 बजे पश्चिम चंपारण के रक्सौल के भेलाही उच्च विद्यालय, दोपहर एक बजे पूर्वी चंपारण के सुगौली के रघुनाथपुर बाजार के राकीयकृत प्लस टू हाइस्कूल और दोपहर तीन बजे पूर्वी चंपारण के नरकटिया बाजार के हाइस्कूल में जनसभाएं होंगी.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सहरसा विस क्षेत्र में सुबह 10 बजे रोड शो, दोपहर सवा 12 बजे मधुबनी के खजौली विस क्षेत्र के बासोपट्टी में लौटवा उच्च विद्यालय, दोपहर सवा बजे समस्तीपुर के दूधपुरा हवाई अड्डा मैदान में जनसभा के अलावा दोपहर सवा दो बजे दरभंगा विस क्षेत्र में रोड शो होगा.

राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव की सुबह पौने 11 बजे कटिहार के कदवा में दुर्गास्थान के पास खेल मैदान में जनसभा के अलावा दोपहर 12 बजे मधेपुरा विस क्षेत्र में सुभाष चौक से बीपी मंडल चौक तक रोड शो, दोपहर डेढ़ बजे मधेपुरा के सिंघेश्वर के बेला में रामनगर के जवाहर उच्च विद्यालय, दोपहर ढाई बजे सुपौल के छातापुर के उच्च विद्यालय और शाम चार बजे मधुबनी के बिस्फी के खंगरैठा के उच्च विद्यालय में जनसभाएं होंगी.

Also Read: Bihar 3rd Phase Election में 78 सीटों पर आखिरी दाव, BJP की एक दिन में 32 सभायें, राजद के छोटे-बड़े नेताओं ने डाले कैंप, जानें अन्य दलों का हाल

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार की सुबह 11 बजे पूर्णिया के धमदाहा के बरदेला के द्रौपदी चतुर्भुज विद्यालय, दोपहर पौन बजे कटिहार के हसलगंज के जिला परिषद मैदान, दोपहर दो बजे कटिहार के फलका कोढ़ा के बरेटा हाइस्कूल मैदान और दोपहर तीन बजे कटिहार के प्राणपुर के दूध नगर काली मंदिर मैदान में जनसभाएं होंगी.

सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं दिनेश लाल यादव निरहुआ का सुबह 10 बजे लौरिया विस क्षेत्र में नवलपुर से सतवरिया तक रोड शो और दोपहर पौने दो बजे पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर के मधुबनी प्रखंड के दौनाहा के राजकीय मध्य विद्यालय में जनसभाएं होंगी.

सांसद राजीव प्रताप रूडी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर सीतामढ़ी के बथनाहा हायर सेकेंडरी स्कूल, दोपहर एक बजे दरभंगा के बहादुरपुर विस क्षेत्र के हनुमाननगर के तारालाही के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से रोड शो तथा दोपहर ढाई बजे वैशाली के पातेपुर में नारी श्रीराम चौक के पास जनसभा होगी

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version