Loading election data...

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : हर विधानसभा क्षेत्र में होगा एक ऐसा पोलिंग स्टेशन जिसकी कमान संभालेंगी महिलाएं

Bihar Assembly Election 2020 a polling station in every assembly constituency which managed by women : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा हो चुकी है तीन चरणों में चुनाव होना है और 10 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पोलिंग स्टेशन ऐसा हो जहां की पूरी व्यवस्था महिलाओं के जिम्मे हो. इस पोलिंग स्टेशन में चुनाव सभी चुनाव कर्मचारी जिनमें सुरक्षाकर्मी और पुलिस भी शामिल हैं, वे भी महिलाएं ही होंगी. आयोग ने यह व्यवस्था महिलाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 4:50 PM
an image

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा हो चुकी है तीन चरणों में चुनाव होना है और 10 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पोलिंग स्टेशन ऐसा हो जहां की पूरी व्यवस्था महिलाओं के जिम्मे हो. इस पोलिंग स्टेशन में चुनाव सभी चुनाव कर्मचारी जिनमें सुरक्षाकर्मी और पुलिस भी शामिल हैं, वे भी महिलाएं ही होंगी. आयोग ने यह व्यवस्था महिलाओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए की है.

बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7,29,27,396 है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में, 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को, मतदान होगा जबकि सभी चरणों के लिए मतगणना 10 नवंबर को होगी.निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की.आयोग ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मौजूदा हालात में बिहार चुनाव दुनियाभर में होने वाले सबसे बड़े चुनावों में से एक होंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य में मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा और सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

Also Read: बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, लालू प्रसाद ने अपने अनोखे अंदाज में किया ट्वीट, लिखा- उठो बिहारी, करो तैयारी

उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगी आखिरी एक घंटे में मतदान कर सकते हैं. संक्रमित लोगों के लिए विशेष प्रोटोकॉल तैयार किये गये हैं.उन्होंने कहा कि देश में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद कोई चुनाव नहीं हुआ है और तब से दुनिया में व्यापक बदलाव हुए हैं और कोविड-19 महामारी ने जीवन के सभी पहलुओं में नयी स्थितियां पैदा कर दी हैं.अरोड़ा ने कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी के मौजूदा हालात में दुनियाभर में होने वाले सबसे बड़े चुनावों में से एक होगा।” यहां एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि सुरक्षा बंदोबस्त और त्योहारी सीजन समेत कई अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुये बिहार चुनाव के चरण कम किए गए हैं.

28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जबकि तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों पर होगा.सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान 78 विधानसभा सीटों पर होगा.सभी सीटों के लिए मतगणना 10 नवंबर को होगी.चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए सात लाख हैंड सैनिटाइजर, 46 लाख मास्क, 6 लाख पीपीई किट, 6.7 लाख फेस शील्ड और 23 लाख जोड़ी दस्तानों की व्यवस्था कर ली गई है.अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 के साए में होने जा रहे बिहार चुनाव के दौरान जहां भी जरूरत होगी और आग्रह किया जाएगा, वहां डाक मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनसभाओं में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version