Bihar Election 2020: पीएम मोदी की रैली की तैयारी का जायजा लेने देवेंद्र फडणवीस पहुंचे भागलपुर, जानें क्या है रैली की पूरी तैयारी…

बिहार चुनाव 2020 को लेकर पीएम मोदी की 12 रैलियों का कार्यक्रम तय हो चुका है. जिसके तहत आगामी 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में अपनी रैली करेंगे. जिसमें पीएम भागलपुर जिलान्तर्गत आने वाले सभी विधानसभा के एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली की तैयारी का जायजा लेने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सह बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस रविवार को भागलपुर पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग बैठक किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2020 5:29 PM
an image

बिहार चुनाव 2020 को लेकर पीएम मोदी की 12 रैलियों का कार्यक्रम तय हो चुका है. जिसके तहत आगामी 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर में अपनी रैली करेंगे. जिसमें पीएम भागलपुर जिलान्तर्गत आने वाले सभी विधानसभा के एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनता को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली की तैयारी का जायजा लेने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सह बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस रविवार को भागलपुर पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग बैठक किया.

कोविड गाइडलाइन्स पालन करने का निर्देश

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस हेलिकॉप्टर से भागलपुर पहुंचे. बैठक में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से पीएम की रैली को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कोरोनाकाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के समय जारी कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने का निर्देश दिया. पीएम की रैली में क्या कुछ तैयारी रहेगी,इसका भी बैठक में जिक्र किया गया.

25 हजार लोगों को शामिल होने की अनुमति, कोविड गाइडलाइन्स का होगा पालन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के विषय में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया और साफ शब्दों में कहा कि देश में चल रहे कोरोना वैश्विक महामारी के निमित्त सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का हम सभी पालन करेंगे और ध्यान रखेंगे की रैली में किसी भी प्रकार का कोई गलती नहीं हो.

अधिकतम 25 हजार लोग होंगे शामिल, 20 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 23 अक्तूबर को भागलपुर में होने वाला है जिसके लिए भागलपुर प्रशासन से मात्र 25000 संख्या जुटाने की अनुमति मिली है. इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री उस दिन लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर व नवगछिया आदि जिलों के एक साथ 20 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करने वाले हैं.

Also Read: पहाड़ के खंडहर में छिपाए गए थे हथियार, मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने छापेमारी कर किया बरामद
सभी विधानसभाओं में अलग-अलग जगहों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था

वहीं भागलपुर जिले की सभी विधानसभाओं में अलग-अलग जगहों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी. जिसके माध्यम से लोग पीएम मोदी की रैली को देख सकेंगे व संबोधन सुन सकेंगे.

सीएम सहित कई अतिथि रहेंगे शामिल 

कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सभी विधानसभा के प्रभारी, प्रत्याशियों सहित कई स्टार प्रचारक भी शामिल रहेंगे. वहीं कार्यक्रम में दो स्टेज बनाने की बात सामने आ रही है.

दो फेज में होगा भागलपुर का चुनाव 

बता दें कि भागलपुर जिलान्तर्गत आने वाले कहलगांव व सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र का चुनाव पहले चरण में 28 अक्टूबर को होना है. जबकि अन्य सभी विधानसभाओं के लिए दूसरे चरण यानि 3 नवंबर को मतदान होगा. दूसरे फेज में नाथनगर, पीरपैंती,भागलपुर,बिहपुर व गोपालपुर सीट पर मतदान होना है.

इन लोगों का भी हुआ संबोधन 

कार्यकर्ताओं को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सत्या कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, विधान पार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल,चुनाव प्रभारी विधायक अनंत ओझा ने भी लोगों को संबोधित किया.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Exit mobile version