Bihar Assembly Election 2020 : भाजपा नेताओं का धुआंधार चुनावी दौरा आज से, जानें कहां कब किसकी होगी सभा

Bihar Assembly Election 2020 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 अक्टूबर की सुबह वह पटना पहुंचेंगे. काराकाट व गोह में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2020 8:19 AM
an image

पटना : भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं का धुआंधार चुनावी दौरा बुधवार (14 अक्तूबर) से शुरू हो रहा है. बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, केद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेताओं की अलग-अलग विधानसभा में चुनावी सभाएं होगी. बिहार विधानसभा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का दोपहर 12 बजे मधुबनी के राजनगर और दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर मधुबनी के ही सुढ़ी स्कूल में सभा होगी. इसके बाद दरभंगा के लहेरियासराय में शाम साढ़े पांच बजे आयोजित बैठक में ये दोनो भाग लेंगे. बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव सुबह 11 बजे बाढ़ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पौने 12 बजे यहीं के वाजितपुर में सिटी मैरेज हॉल और दोपहर डेढ़ बजे सीताढ़ी के डुमरा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे.

इसके बाद दोपहर तीन बजे मधुबनी और शाम साढ़े पांच बजे फारबिसगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह बेतिया में सुबह साढ़े 10 बजे स्थानीय प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे. इसके बाद चकिया के गांधी मैदान में दोपहर 12 बजे, रक्सौल में दोपहर डेढ़ बजे और आरा के रमना मैदान में दोपहर साढ़े तीन बजे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बार दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. इस बार वे पार्टी स्तर पर बैठकों के साथ चार सभाएं भी करेंगे. 15 अक्टूबर की सुबह वह पटना पहुंचेंगे. इसके बाद वह काराकाट व गोह में जनसभा को संबोधित करेंगे. सासाराम में ही रात्रि विश्राम करेंगे और यहीं एनडीए के सभी घटक दलों के साथ देर शाम को समन्वय बैठक होगी. इसमें भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम सुशील मोदी मौजूद रहेंगे. इसमें जदयू की तरफ से सांसद आरसीपी सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के शामिल होने की सूचना है. अन्य घटक दलों के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. अगले दिन यानी 16 अक्टूबर को वह बांका व हिसुआ विस क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Exit mobile version