बिहार चुनाव में चिराग नहीं करें बीजेपी नेताओं के नाम का इस्तेमाल, LJP ने दिया दो-टूक जवाब
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए से अलग होकर जदयू के खिलाफ चुनावी रण में उतरने के लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान के फैसले को लेकर सूबे में अब सियासी पारा चढ़ने लगा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने के कथित प्रयास को लेकर राजनीति करने के लोजपा के इस फैसले को लेकर सियासी गलियारों से भी चर्चाओं का बाजार गरम है. बता दें कि दिल्ली में बीते दिनों हुई लोजपा संसदीय दल की बैठक में चिराग पासवान ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. जिसके बाद से ही चुनावी रंग में रंगे बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया.
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए से अलग होकर जदयू के खिलाफ चुनावी रण में उतरने के लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान के फैसले को लेकर सूबे में अब सियासी पारा चढ़ने लगा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने के कथित प्रयास को लेकर राजनीति करने के लोजपा के इस फैसले को लेकर सियासी गलियारों से भी चर्चाओं का बाजार गरम है. बता दें कि दिल्ली में बीते दिनों हुई लोजपा संसदीय दल की बैठक में चिराग पासवान ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. जिसके बाद से ही चुनावी रंग में रंगे बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया.
वहीं, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर भाजपा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लोजपा को कड़ा संदेश दिया है. भाजपा ने साफ कर दिया है कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान और पार्टी के अन्य नेता चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे. जानकारी के मुताबिक, भाजपा को लोजपा द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह के नाम का इस्तेमाल करने पर आपत्ति है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि लोजपा अपने चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगने के लिए पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
इन सबके बीच, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, भाजपा के इस संदेश पर लोजपा ने भी दो-टूक जवाब दे दिया है. लोजपा का मानना है कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं, बल्कि देश के नेता हैं और पीएम मोदी हमारे लिए विकास के मॉडल हैं. लोजपा के मुताबिक, पीएम मोदी हमारे लिए विकसित देश के विचार के रूप में हैं. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश के प्रतीक हैं. पार्टी का कहना है कि पीएम मोदी का इस्तेमाल नहीं, बल्कि हम उनके विचारों को लेकर देश दुनिया मे जाऐंगे. लोजपा के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव हम बिहारियों के नाज के लिए लड़ रहे हैं और उन्हें सम्मान दिलाना प्रधानमंत्री मोदी भी चाहते हैं.
Upload By Samir Kumar