23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव 2020 : नीतीश का तेजस्वी पर बड़ा हमला, बोले- मौका मिला तो क्या किया, अपने पिता और माता से पूछो…

Bihar CM Nitish Kumar Rally In Khagaria मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर आरजेडी सहित विपक्षी महागठबंधन के घोषणा पत्र के वादों पर परोक्ष निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि 15 साल के शासन में बिहार में शिक्षा, इलाज, आवागमन का इंतजाम करने की बजाए जंगलराज कायम करने वालों का नौकरी और विकास की बात करना मजाक है.

RJD Menifesto Pran Hamara Sankalp Badlaw Ka मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर आरजेडी सहित विपक्षी महागठबंधन के घोषणा पत्र के वादों पर परोक्ष निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि 15 साल के शासन में बिहार में शिक्षा, इलाज, आवागमन का इंतजाम करने की बजाए जंगलराज कायम करने वालों का नौकरी और विकास की बात करना मजाक है.

खगड़िया के अलौली और बेगूसराय के तेघड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने सवाल किया, ‘‘ हमारी सरकार से पहले जो सत्ता में थे, उन्होंने क्या कोई काम किया. समाज में टकराव और विवाद पैदा करके वोट लेते रहे और काम करने का मौका मिलने पर सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिये सोचा.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद के शासनकाल में न पढ़ाई की व्यवस्था थी, न इलाज का इंतजाम था और न लोगों के आने जाने की सुविधा थी और शाम के बाद लोगों की घर से निकलने की हिम्मत नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि पहले कितनी अपराध की घटनाएं होती थी, कितनी नरसंहार, हत्या की घटनाएं होती थी जिसके कारण डॉक्टरों एवं व्यापारियों को भागना पड़ा था.

सीएम ने कहा, ‘‘ जंगलराज था पहले. हमने अपराध की घटनाओं को नियंत्रित करने का काम किया है. हमने जंगलराज से बाहर निकालकर कानून का राज कायम किया.” नीतीश कुमार ने लोगों से कहा, ‘‘ जो पूरी स्थिति को देखे हुए हैं, वे नयी पीढ़ी को पहले की स्थिति और आज की स्थिति के बारे में बताएं, उस दौर की तस्वीर खाएं.”

आरजेडी नेतृत्व पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों को मौका मिला तो क्या किया ? अपने पिता से पूछो, अपनी माता से पूछो कि क्या कोई स्कूल बना? क्या कोई कॉलेज बना?” उन्होंने लालू प्रसाद का नाम लिये बिना कहा कि जब राज करने का मौका मिला तब राज करके ग्रहण करते रहे और जेल चले गए तब पत्नी को गद्दी पर बैठा दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोई गड़बड़ करने वाला नहीं बचेगा और उसे अंदर (जेल) जाना होगा. तेघड़ा में मुख्यमंत्री की रैली के दौरान कुछ लोगों ने शोर शराबा किया. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके लिये ऐसा कर रहे हो, उसके बारे में सभी को पता है. विपक्षी राजद को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि सभी को पढ़ाया जाए, लेकिन कुछ लोग बिना पढ़े ही काम करना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर स्कूलों की स्थापना की गयी, महिलाओं को पंचायतों एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने न्याय के साथ विकास सुनिश्चित किया और अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, अतिपिछड़े, महादलितों सभी को आगे बढ़ाने का काम किया जिन्हें पहले कोई पूछता नहीं था.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमें आगे काम करने का मौका मिला तो हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे. नयी टेक्नोलॉजी को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे, सभी युवक-युवतियों को इसका प्रशिक्षण दिलवाएंगे. अपनी सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनके (राजद की पूर्ववर्ती सरकार) अंतिम वर्ष का उनका बजट 24 हजार करोड़ रुपये से भी कम था लेकिन जब हमें मौका मिला तो यही बजट आज 2 लाख 11 हजार करोड़ से ज्यादा का हो गया है. सीएम ने कहा कि अब हर घर तक बिजली पहुंचा दी गयी है और साल 2005 में बिजली की खपत मात्र 500 मेगावाट थी, वह आज 6000 मेगावाट हो गयी है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : बोले जेपी नड्डा, 19 लाख लोगों को रोजगार देने का काम नीतीश सरकार करेगी
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : बीजेपी के घोषणा-पत्र में फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा बिल्कुल सही : निर्मला सीतारमण

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें