Loading election data...

बिहार चुनाव 2020 : सुरजेवाला ने गिनायी नीतीश सरकार की कमियां, बोले- मौजूदा हालात के लिए कांग्रेस या महागठबंधन जिम्मेदार नहीं

Congress Leader Randeep Singh Surjewala Attack On CM Nitish Kumar बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पहले चरण के मतदान से पूर्व कांग्रेस ने गुरुवार को नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नीतीश कुमार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी जमकर हमला बोला है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नीतीश सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बिहार के मौजूदा हालात के लिए जदयू-भाजपा गठबंधन को जिम्मेदार बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2020 8:37 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पहले चरण के मतदान से पूर्व कांग्रेस ने गुरुवार को नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नीतीश कुमार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भी जमकर हमला बोला है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नीतीश सरकार के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बिहार के मौजूदा हालात के लिए जदयू-भाजपा गठबंधन को जिम्मेदार बताया है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कई वीडियो क्लिप शेयर किया है. ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा है, बिहार में 16 साल से 64 साल की आबादी के लिए ‘काम की उपलब्धता’ देश में सबसे कम है. बिहार में महिलाओं की ‘लेबर फोर्स’ में भागीदारी देश में सबसे कम है. प्रदेश में बैंकों की सुविधा और पहुंच देश में सबसे कम है. उन्होंने कहा कि बिहार में खून की कमी की शिकार सबसे अधिक गर्भवती महिलाएं है. साथ ही बिहार स्कूलों में बेटियों के शौचालयों में भी आखिरी पायदान पर है.

बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में 12वीं कक्षा में ‘स्कूल ड्रॉपआउट रेट’ देश में सबसे अधिक है तथा देश में सबसे कम ‘ट्रेंड स्कूल टीचर’ है. उन्होंने कहा कि लगभग सभी मापदंडों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व फेल साबित हुआ है. सुरजेवाला ने कहा कि आज बिहार जिस बदहाली की कगार पर खड़ा है, उसके लिए कांग्रेस या महागठबंधन जिम्मेदार नहीं है.

Also Read: Bihar Election 2020 : महागठबंधन पर गरजेंगे पीएम मोदी, सीएम नीतीश भी होंगे साथ, जानिए पूरा शेड्यूल Also Read: Bihar Election 2020 : पीएम मोदी की रैली से पहले कांग्रेस ने पूछा सवाल, बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ?

Next Article

Exit mobile version