Bihar Assembly Election 2020 CoronaVirus Latest Poitics News Update पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सूबे में सियासी बयानबाजी का सिलसिला भी तेज हो गया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर राज्य में बढ़ते कोरोना पॉजिटिवों की संख्या को लेकर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे है, अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जांच हो तो रोज 4-5 हजार नये मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जायेगा.
तेजस्वी यादव ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है, बिहार कोरोना का नेशनल हॉटस्पाट ही नहीं, बल्कि ग्लोबल हॉटस्पाट बनने की ओर अग्रसर है. कितना छुपाओगे? सदन में नेता प्रतिपक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार में जांच सबसे कम और केस पॉजिटिविटी रेट देश में सबसे ज्यादा है. आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से बिहार के समकक्ष राज्य 30-40 हजार जांच प्रतिदिन कर रहे हैं वही बिहार बमुश्किल पिछले 3 दिन से 10 हजार जांच कर पा रहा है. विगत 4 महीनों में बिहार में प्रतिदिन 4159 औसत जांच हुआ है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में कम जांच के बावजूद प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नये केस रिपोर्ट हो रहें है. 11-17 जुलाई के आंकड़ों को देखें तो केस पॉजिटिविटी रेट 13 प्रतिशत है जो की देश में सबसे ज्यादा है और इस बात का इशारा करता है की संक्रमण के फैलाव के अनुपात में बिहार में जांच कहीं भी नहीं है.
Upload By Samir Kumar