13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव प्रचार में क्या खत्म हो रहा था कोरोना का डर? पीएम मोदी ने इशारों में दी देशवासियों को चेतावनी

PM Modi Warned About The Growing Cases of Corona Before Bihar Chunav 2020 बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपने-अपने दलों के पक्ष में बेहतर परिणाम हासिल करने को लेकर प्रचार अभियान में जुटे सभी पार्टियों के प्रमुख नेता धुंआधार चुनावी सभाएं कर रहे है. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बिहार चुनाव को लेकर सियासी दलों के प्रचार अभियान के दौरान सभा स्थल पर अपने चहेते नेताओं को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा होने से जुड़ी खबरें भी सुर्खियों में है.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपने-अपने दलों के पक्ष में बेहतर परिणाम हासिल करने को लेकर प्रचार अभियान में जुटे सभी पार्टियों के प्रमुख नेता धुंआधार चुनावी सभाएं कर रहे है. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बिहार चुनाव को लेकर सियासी दलों के प्रचार अभियान के दौरान सभा स्थल पर अपने चहेते नेताओं को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा होने से जुड़ी खबरें भी सुर्खियों में है.

विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या बिहार में कोरोना का डर खत्म हो रहा है. इसी कड़ी में पीएम मोदी द्वारा इशारों में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को नहीं भूलने की देशवासियों को चेतावनी को कई मायनों में अहम माना जा रहा है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार शाम छह बजे राष्ट्र को संबोधित करने के दौरान लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क और स्वस्थ रहने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि देश से लॉकडाउन चला गया है, कोरोना वायरस नहीं. इसलिए त्योहारों के मौसम में हमें बिल्कुल लापरवाही नहीं करनी है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान साथ ही कहा, हमें उल्लास में सावधानी को नहीं भूलना है. त्योहार हमारे जीवन में खुशियां तभी लायेंगे जब आप सब स्वस्थ और सतर्क रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि जब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं आया है, हमें सावधान रहना है.

उल्लेखनीय है कि बिहार में पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों, दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों और तीसरे चरण में सात नवंबर को 78 सीटों पर मतदान होगा. जबकि, परिणाम 10 नवंबर को घोषित किये जायेंगे. वहीं, कोरोना वायरस से बिहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब एक हजार पहुंच गयी है. उधर, प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर दो लाख के पार हो गयी है.

Also Read: बिहार इलेक्शन 2020: नीतीश का लालू से सवाल, जिसके कारण से जेल गये, उसी पैसे से 10 लोगों को नौकरी देने की व्यवस्था करेंगे क्या?
Also Read: लालू यादव और उनके बेटे-बेटी ने इरफान खान को किया याद, तस्वीरें साझा कर जतायी संवेदना, आरजेडी प्रमुख ने कहा…

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें