11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chunav 2020: बांका में मतदाताओं को कराया जाएगा ग्लब्स और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग, जानें कैसे डाले जाएंगे वोट…

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 कोविड-19 की वजह से चुनौती भरा है. परंतु, चुनाव आयोग की टीम कोविड-19 को लक्ष्मण रेखा खींच कर मतदान केंद्र से दूर रखने की रणनीति पर काम कर रही है. बांका जिले के पांच विधानसभा के 2045 मतदान केंद्र पर 28 अक्तूबर को मतदान होना है. निर्वाचन शाखा ने इसके लिए खास तैयारी की है. सभी बूथ पर छह-छह कोविड-19 किट उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि, मतदान कर्मी पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहकर मतदान करा सकें.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 कोविड-19 की वजह से चुनौती भरा है. परंतु, चुनाव आयोग की टीम कोविड-19 को लक्ष्मण रेखा खींच कर मतदान केंद्र से दूर रखने की रणनीति पर काम कर रही है. बांका जिले के पांच विधानसभा के 2045 मतदान केंद्र पर 28 अक्तूबर को मतदान होना है. निर्वाचन शाखा ने इसके लिए खास तैयारी की है. सभी बूथ पर छह-छह कोविड-19 किट उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि, मतदान कर्मी पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहकर मतदान करा सकें.

मतदाताओं को सुरक्षित रखने के लिए खास प्लान

किट में ग्लव्स, फेस सिल्ड से लेकर हैंड सैनिटाइजर शामिल है. यानी सभी 2045 मतदान केंद्र के लिए प्रत्येक बूथ पर छह किट के हिसाब से 12270 मेडिकल किट उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके अलावा सभी मतदाताओं को भी सुरक्षित रखने के लिए भी खास प्लान है.

मतदाताओं के लिए अलग-अलग ग्लव्स मतदान केंद्र पर मौजूद

जानकारी के मुताबिक सभी मतदाताओं के लिए अलग-अलग ग्लव्स मतदान केंद्र पर मौजूद रहेगा. यानी एक-एक ग्लव्स पहनकर मतदाता मतदान करेंगे. जिले में 14 लाख 11 हजार 70 मतदाता अभी हैं और इतनी ही संख्या में ग्लव्स मंगाया जायेगा. इसके अलावा मतदाता के हाथ को सैनिटाइज करने के 500 एमएल की छह बोतल मतदान केंद्र पर रखी जायेगी.

अधिक तापमान वाले मतदाता को पीपीइ किट पहन कर्मी दिलवायेंगे वोट

मतदान केंद्र पर अबकी कोविड-19 से जुड़े कई सावधानी देखने को मिलेगी. जहां तक सामान्य मतदाता की बात है वे ग्लव्स पहन और हैंड सैनिटाइज करने के बाद ईवीएम का बटन दबा सकते हैं. परंतु, जिन मतदाताओं के शरीर का तापमान 100.38 डिग्री हुआ तो उन्हें वेटिंग कार्नर में बैठाया जायेगा. 15 मिनट बाद पुनः वेटिंग कार्नर वाले मतदाताओं का टेंपरेचर मापा जायेगा, जिसका तापमान 100.38 से कम हुआ, उन्हें मतदान के लिए आगे भेजा जायेगा, जिनका तापमान कम नहीं देखा जायेगा, उन्हें अंतिम तक इंतजार करना होगा. यानी मतदान के लिए निर्धारित समय-सीमा के अंतिम एक घंटा में इनका मत लिया जायेगा. इससे पहले सभी मतदान कर्मी पीपीइ किट पहनेंगे. उसके बाद इनका वोट दिलवाया जायेगा.

Also Read: Bihar Election 2020, PM Modi Rally LIVE:
‘लालटेन का जमाना गईल…’,कृषि कानून, धारा 370 का जिक्र कर विपक्ष पर बरसे PM मोदी

आशा व आंगबाड़ी सेविका का दायित्व अहम

सभी मतदान केंद्र पर आशा और आंगनबाड़ी सेविका की तैनाती की जायेगी. साथ ही इन्हें महत्वपूर्ण दायित्व भी सौंपा गया है. सभी बूथ पर थर्मन स्क्रैनर के माध्यम से आशा व आंगनबाड़ी सेविकाएं मतदाताओं का तापमान मापेंगी. इसके अलावा हैंड सैनिटाइज करायेंगी.

एक मेडिकल किट की सामग्री

फेस सिल्ड- 06

सर्जिकल ग्लव्स- 04

थ्री लेयर मास्क- 06

सैनिटाईजर 100 एमएल- 01

जिले के सभी विधानसभावार मतदाता की संख्या व बूथ

विधानसभा बूथ मतदाता

बांका 367 254126

अमरपुर 434 294730

धोरैया 434 296143

कटोरिया 368 259048

बेलहर 442 307024

(बांका से नवनीत की रिपोर्ट)

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें