Voting In First Phase Of Bihar Assembly Elections 2020 बिहार में कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच बुधवार को विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 71 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. निर्वाचन आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रथम चरण में ही मतदान कराने की कोशिश की है. इसी के मद्देनजर नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस अलर्ट मोड में है और लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही मतदान केंद्रों की सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों पर रहेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए हेलीकाप्टर से भी निगरानी की जायेगी.
मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर चुनाव आयोग ने व्यापक प्रबंध किये है. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दिशा निर्देश हैं कि चुनावी गतिविधि में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना होगा. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदान केंद्र तक जाने की अनुमति होगी. सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर उपलब्ध रहेगा.
प्रथम चरण में भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, मंगेर एवं जमुई जिला के करीब दो दर्जन विधानसभा क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग के लिये अलग समय निर्धारित किया गया है. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चैनपुर, कुटुंबा, नबीनगर और रफीगंज में तीन बजे तक मतदान होगा.
वहीं, कटोरिया, बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, मसौढ़ी, पालीगंज, चेनारी, सासाराम, काराकाट, गोह, ओबरा, औरंगाबाद, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, टिकारी, रजौली, गोबिंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई में चार बजे तक मतदान कर सकते है.
जबकि, विधानसभा क्षेत्र अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर में शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे. इन क्षेत्रों में चुनाव आयोग को कोरोना की एडवयाजरी के पालन कराने के साथ ही नक्सलियों के गतिविधियों को रोकने के लिए खास इंतजाम किये है. उल्लेखनीय है कि नक्सली संगठनों द्वारा बीते कई चुनाव में मतदान को बाधा पहुंचाने की कोशिश की गयी है. इसके तहत मतदान केन्द्र को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही रास्ते में आईईडी बम लगाने एवं सुरक्षाबलों का निशाना बनाने की घटना को अंजाम दिया जाना शामिल है.
बता दें कि पहले चरण में महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी, मंत्री प्रेम कुमार, कृष्ण नंदन वर्मा, संतोष कुमार निराला आदि के सियासी भविष्य का भी फैसला होगा. मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.
Also Read: Bihar Chunav 2020 : दूसरे चरण के 34 फीसदी प्रत्याशियों के खिलाफ क्रिमिनल केस, आरजेडी में सबसे ज्यादा दागी! : ADR
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : सुशील मोदी का ट्वीट, बोले- LJP को Vote यानि जंगल राज लौटानेवालों को वोट
Upload By Samir Kumar