Bihar Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने अपने घोषणापत्र (Manifesto) में सूबे की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) देने का वादा किया है. अब इसपर सियासी गतिरोध बढ़ता जा रहा है. भाजपा की घोषणा पर शिवसेना ने एक बार फिर तंज कसा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि बिहार को कोरोना वैक्सीन मिलनी चाहिए, लेकिन बाकी राज्य पाकिस्तान में नहीं है.
बिहार चुनाव के मद्देनज भाजपा की घोषणा पर शनिवार के संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि बिहार को कोरोना का टीका मिलना चाहिए, लेकिन अन्य राज्य पाकिस्तान में हैं. बिहार में बीजेपी के फ्री वैक्सीन के चुनावी वादे की आलोचना करते हुए, संपादकीय में पूछा गया कि क्या देश में गैर-बीजेपी शासित राज्यों को अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कोरोना का टीका लगाने के लिए कहना चाहिए. वही इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि जब हम बच्चे थे तब एक घोषणा थी, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’. अब एक नई घोषणा मैं देख रहा हूं, ‘तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे.
Also Read: Bihar Election 2020: CM नीतीश ने तेजस्वी को बताया अनुभवहीन, कहा- लालटेन युग अब खत्म
बता दें कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिहार की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) देने का वादा किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को कहा था कि पार्टी का चुनावी घोषणा में कहा कि जैसे ही कोरोना की किसी वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो बड़े पैमाने पर उसका उत्पादन होगा और बिहार के लोगों को यह फ्री में मिलेगा.