Loading election data...

चिराग पासवान ने लोजपा नेताओं को लिखी मार्मिक चिट्ठी, पिता के स्वास्थ्य को लेकर जतायी चिंता, कहा- ऐसे में उन्हें कैसे छोड़ दूं

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उम्मीदवारों को एक मार्मिक पत्र लिखा है. चिराग पासवान ने अपने इस पत्र में लोजपा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के स्वास्थ्य का जिक्र किया गया है. पिता रामविलास पासवान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि ऐसे हालत में मैं उन्हें कैसे छोड़ दूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2020 5:25 PM
an image

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जारी सियासी गहमागहमी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उम्मीदवारों को एक मार्मिक पत्र लिखा है. चिराग पासवान ने अपने इस पत्र में लोजपा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के स्वास्थ्य का जिक्र किया गया है. पिता रामविलास पासवान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि ऐसे हालत में मैं उन्हें कैसे छोड़ दूं.

पत्र के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं और बीमारी से लड़ रहे हैं. चिराग पासवान ने बेहद मार्मिक तरीके रूप में लिखे अपने पत्र में कहा कि आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए नहीं तो मैं अपने आपको माफ नहीं कर पाऊंगा. गौर हो कि बिहार चुनाव के मद्देनजर इन दिनों एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर कयासों का सिलसिला तेज हो गया है. ऐसे समय में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली में हैं.

चिराग पासवान ने 20 सितंबर को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए यह पत्र जारी किया. पत्र में उन्होंने लिखा है, कोरोना काल में लोगों को राशन मिलने में दिक्कत न आये इस वजह से पापा (राम विलास पासवान) अपने रूटीन हेल्थ चेकअप को टालते रहे, जिसके चलते वह थोड़ा अस्वस्थ हो गए. पिछले तीन हफ्तों से दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है. मैं अस्पताल में पापा को रोज बीमारी से लड़ते हुए देख रहा हूं. पापा ने मुझे कई बार पटना जाने का सुझाव भी दिया, लेकिन बेटा होने के नाते उन्हें छोड़कर जाना मेरे लिए संभव नहीं है. आज जब उन्हें मेरी जरूरत है तो मुझे उनके साथ रहना चाहिए, नहीं तो मैं अपने आप को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा.

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते मुझे उन साथियों की भी चिंता है, जिन्होंने अपने जीवन को बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लिए समर्पित कर दिया है. मैं यह बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अब तक गठबंधन के साथियों से न ही बिहार के भविष्य को लेकर और ना ही सीटों के तालमेल को लेकर कोई चर्चा हुई है. बिहार संसदीय बोर्ड और सभी सांसदों के साथ बैठक में मैंने ये बातें बतायी हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि जब तक रामविलास पासवान ठीक नहीं हो जाते हैं सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की कोरोना और बाढ़ की विपदा से लड़ने में मदद करें और अपने विधानसभा क्षेत्र में ही रहें.

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version