Loading election data...

बिहार चुनाव 2020 : चिराग का नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल ‘साहब’ ने बिहारियों के बर्बाद किये

LJP Chief Chirag Paswan Tweet And Attack On Bihar CM Nitish Kumar लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पिछले पांच साल में किये गये कार्यों का ब्योरा मांगते हुए आरोप लगाया कि सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल ‘साहब' ने बिहारियों के बर्बाद किये. चिराग पासवान ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘‘नीतीश कुमार के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले 5 साल की कल्पना की जा सकती है. बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है, तो जरूरत है कड़े कदम उठाने की.''

By Agency | October 19, 2020 4:05 PM

पटना : लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पिछले पांच साल में किये गये कार्यों का ब्योरा मांगते हुए आरोप लगाया कि सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल ‘साहब’ ने बिहारियों के बर्बाद किये. चिराग पासवान ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘‘नीतीश कुमार के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले 5 साल की कल्पना की जा सकती है. बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है, तो जरूरत है कड़े कदम उठाने की.”

चिराग पासवान ने कहा, ‘‘जदयू को दिया गया एक भी वोट, कल बिहार को बर्बाद कर देगा. असम्भवनीतीश.” लोजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से कहा कि कोई भी विधायक, मंत्री या खुद नीतीश कुमार वोट मांगने आएं तो उनसे पूछिए कि पिछले 5 साल में क्या किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी से पूछिए कि सात निश्चय में कौन-कौन से वादे पूरे किये गये.

मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फरेब है और बिहार की जनता को जानबूझ के पिछले 5 साल के कार्यों के बारे में नहीं बताया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारियों के बर्बाद किये.”

चिराग ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले 5 साल में बिहार में अफसरों का राज रहा है और सात निश्चय में से कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ. नीतीश कुमार से पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा मांगते हुए लोजपा नेता ने कहा, ‘‘ आप सभी के स्नेह, आशीर्वाद और साथ से बिहार में जदयू से ज्यादा सीटें लोजपा जीतेगी और #बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ नया बिहार और युवा बिहार बनाएगी.”

इससे एक दिन पहले चिराग ने अपने ट्वीट में कहा था कि नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधन धर्म निभा रहे हैं और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते हैं कि वे चिराग के साथ नहीं हैं.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : लालू का ट्वीट, बिहार में ही रोजी-रोटी की बात करने वाली सरकार को चुनिए

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version