बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : भूपेंद्र यादव ने कहा-एनडीए गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा चुनाव, सभी साथी हैं साथ
Bihar Assembly Elections 2020, NDA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे के लिए निर्णायक बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शुरू हो गयी है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बिहार प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस, भूपेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंगल पाडे, नागेंद्र जी और सौदान सिंह मौजूद हैं.
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे के लिए निर्णायक बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शुरू हो गयी है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, बिहार प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस, भूपेंद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंगल पाडे, नागेंद्र जी और सौदान सिंह मौजूद हैं. ऐसी सूचना मिल रही है कि बैठक में यह तय किया गया है कि दो -तीन दिन में सीटों का बंटवारा होगी. सभी सहयोगी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बैठक में सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ेगा. भाजपा जदयू और लोकजनशक्ति पार्टी ये तीनों पार्टियां चुनाव लड़ेंगी. यहां तक कि जीतन राम मांझी की पार्टी भी जदयू को समर्थन दे रही है.
NDA 'gathbandhan' under the leadership of CM Nitesh Kumar will fight the #BiharElections. BJP, JDU & Lok Janshakti Party — these three parties will fight the elections. Even Jiten Majhi's party has extended support to JDU, they are also with us: Bhupendra Yadav, BJP pic.twitter.com/CTuSVOJe25
— ANI (@ANI) September 30, 2020
गौरतलब है एक अक्तूबर से विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 71 सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जायेगा, लेकिन अब तक एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. एनडीए में लोजपा को लेकर सीट बंटवारे का फार्मूला अबतक तय नहीं हो पाया है. जैसी जानकारी है लोजपा को 27 सीटों का आफर दिया गया है,जिसपर आज शाम तक चिराग पासवान को अपना स्टैंड क्लीयर करना है. ऐसी सूचना मिल रही है कि अमित शाह चिराग पासवान से बात करेंगे और तब जाकर एनडीए में सीट शेयरिंग का फैसला होगा.
इसके पहले मंगलवार को एनडीए और महागठबंधन में अंदर-ही-अंदर सीटों का गुणा- भाग जारी रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास में ही रहे, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संगठन आरसीपी सिंह प्रदेश कार्यालय में दिन भर लोगों से मिलते-जुलते रहे. वहीं, दिल्ली में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ बैठकों का दौर चलता रहा, इसके बावजूद लोजपा पूरे दिन चुपी साधे रही. जानकारी के अनुसार लोजपा विधानसभा की कम-से-कम 33 सीटें, विधान परिषद की दो और यूपी से राज्यसभा की एक सीट मांग रही है, जबकि भाजपा ने 27 सीटों का प्रस्ताव देकर गेंद लोजपा के पाले में डाल दिया है.
दूसरी ओर महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामदलों के बीच सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में पहुंच गया है. राजद और अन्य घटक दलों की सीटों की संभावित संख्या की जानकारी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को पहुंचा दी गयी है. जल्दी ही सबकुछ तय कर लिया जायेगा.
Posted By : Rajneesh Anand