Loading election data...

बिहार चुनाव : बाहुबली की पत्नी को टिकट देकर आरजेडी ने किया रघुवंश बाबू का अपमान : सुशील मोदी

RJD Candidate List For Bihar Chunav बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि देश के लाखों गरीबों को मनरेगा जैसी योजना देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह का राजद ने इतना अपमान किया कि उन्हें एम्स के बेड से ही पार्टी से अपना इस्तीफा भेजना पड़ा था. लालू प्रसाद उन्हें मनाने में विफल रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2020 7:15 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि देश के लाखों गरीबों को मनरेगा जैसी योजना देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह का राजद ने इतना अपमान किया कि उन्हें एम्स के बेड से ही पार्टी से अपना इस्तीफा भेजना पड़ा था. लालू प्रसाद उन्हें मनाने में विफल रहे.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद जिस बाहुबली को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ अंतिम सांस तक लड़े, उसकी पत्नी को टिकट देकर राजद ने रघुवंश बाबू के आदर्शों और गरीबों के सम्मान पर दबंगई का बुलडोजर चला दिया.

दस लाख नौकरी नहीं, दस लाख कट्टे बांटेगा राजद : सुशील मोदी

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र बचाने के लिए यात्रा करने की नौटंकी करते थे, उनके एक विधायक से जब दलित मतदाता ने पांच साल के काम ब्योरा मांग लिया, तो विधायक जी फोन पर ही उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. जगदीशपुर से राजद के उम्मीदवार मुकदमा वापस लेने के लिए पुलिस को थाना उड़वाने की धमकी देते रिकार्ड कर लिए गये.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाले दोनों ऑडियो-वीडियो टेप यदि सही हैं, तो जाहिर है कि लालू प्रसाद की पार्टी बिहार में फिर जंगल राज लाना चाहती है. गलती से भी अगर उनकी सरकार बनी, तो वे दस लाख लोगों को नौकरी नहीं, दस लाख कट्टे जरूर थमा सकते हैं.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version