Loading election data...

बिहार चुनाव 2020 : बीजेपी के घोषणा-पत्र में फ्री कोरोना वैक्सीन का वादा बिल्कुल सही : निर्मला सीतारमण

Bihar Me Free Me Milega Corona Vaccine बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी घोषणा-पत्र में मुफ्त कोविड टीके के वादे को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जा रही आलोचना के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह घोषणा बिल्कुल ठीक है और पार्टी इस बात की एलान कर सकती है कि वह सत्ता में आने पर क्या करना चाहती है.

By Agency | October 24, 2020 4:45 PM
an image

Bihar Me Free Me Milega Corona Vaccine बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी घोषणा-पत्र में मुफ्त कोविड टीके के वादे को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जा रही आलोचना के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह घोषणा बिल्कुल ठीक है और पार्टी इस बात की एलान कर सकती है कि वह सत्ता में आने पर क्या करना चाहती है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणा पत्र जारी किया था. दस्तावेज में मुख्य रूप से किये गये वादों में बीजेपी के सत्ता में फिर आने पर बिहार के लोगों को मुफ्त में कोविड का टीका लगाया जाना भी शामिल है. इस वादे को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा की आलोचना की थी और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि सत्ताधारी दल महामारी का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिये कर रहा है.

भाजपा की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह घोषणा-पत्र में किया गया एलान है. एक दल इस बात की घोषणा कर सकता है कि वह सत्ता में आने पर क्या करना चाहता है. बिल्कुल वही घोषणा की गयी है. स्वास्थ्य राज्य का विषय है. यह पूरी तरह सही है.”

वित्त मंत्री ने कहा कि हर दल अपने घोषणा-पत्र में यह बताता है कि सत्ता में आने पर वह क्या करना चाहता है. बिहार विधानसभा के लिये चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण के लिये मतदान 28 अक्टूबर को होना है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : आरजेडी के घोषणा पत्र में 10 लाख जॉब पर बीजेपी का तंज, कहा- चरवाहा विद्यालय नहीं खोलने का करे वादा

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version