Bihar Assembly Election 2020: पहले चरण के चुनाव से पहले JDU ने जारी किया अपना निश्चय पत्र, सक्षम और स्वावलंबी बिहार के लिए ये प्लान
Nitish kumar Saat Nischay: बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आने वाले 5 वर्षों में वे क्या करने वाले हैं उसका पूरा खाका रविवार को जनता के सामने रख दिया है. जदयू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से निश्चय पार्ट -2 के मुद्दों को जारी कर दिया . इसके जरिये पार्टी ने यह भी साफ कर दिया है कि बीते 15 वर्षों में जो काम उनकी सरकार ने किया है, उसके आगे का खाका उनके दिमाग में बहुत साफ है.
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आने वाले 5 वर्षों में वे क्या करने वाले हैं उसका पूरा खाका रविवार को जनता के सामने रख दिया है. जदयू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से निश्चय पार्ट -2 (Saat Nischay) के मुद्दों को जारी कर दिया .
इसके जरिये पार्टी ने यह भी साफ कर दिया है कि बीते 15 वर्षों में जो काम उनकी सरकार ने किया है, उसके आगे का खाका उनके दिमाग में बहुत साफ है. सक्षम और स्वावलंबी बिहार के लिए क्या क्या किया जाएगा ये भी बताया गया है. इस बार सात निश्चय पार्ट-2 का ऐलान किया गया है. पार्टी ने इस मुद्दों को इस बार अपने सात निश्चय पार्ट-2 में शामिल किया है.
1. युवा शक्ति- बिहार की प्रगती
2. सशक्त महिला-सक्षम महिला
3. हर खेत तक सिंचाई का पानी
4. स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव
5. स्वच्छ शहर-विकसित शहर
6.शुलभ सम्पर्कता
7. सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा
जनता दल (यूनाइटेड): निश्चय पत्र 2020
[02/02]#7Nishchay2#सक्षम_बिहार_स्वावलंबी_बिहार@NitishKumar pic.twitter.com/OyngItWbKr— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 11, 2020
ट्वीट के साथ लिखा गया कि जनता दल (यूनाइटेड) सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सात निश्चय-2 कार्यक्रम को लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करता है. यह समृद्ध और विकसित बिहार बनाने का एक महत्वपूर्ण कार्यकम साबित होगा.
जनता दल (यूनाइटेड): निश्चय पत्र 2020
[01/02]#7Nishchay2#सक्षम_बिहार_स्वावलंबी_बिहार@NitishKumar pic.twitter.com/QtCd5XbuTs— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 11, 2020
Posted By; Utpal kant