बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रत्याशियों द्वारा दाखिल कराये गये नामांकन पर्चे की शनिवार को स्क्रूटनी की गयी. इसमें भागलपुर से नौ और नाथनगर से आठ उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया. पर्चा रद्द होने के बाद भागलपुर में 17 और नाथनगर में 18 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत कर दिया गया है.
बिहार विधानसभा इलेक्शन के दूसरे चरण के लिए 19 अक्तूबर तक नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित है. मतदान तीन नवंबर को होगा. 10 नवंबर को मतगणना होगी. स्क्रूटनी के बाद शाम को सदर अनुमंडल कार्यालय से भागलपुर विधानसभा और अपर समाहर्ता (राजस्व) कार्यालय से नाथनगर विधानसभा के स्वीकृत व अस्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी.
-अभिषेक प्रियदर्शी, भारतीय सबलोग पार्टी
-मनोज मिशर, निर्दलीय
-संजीव कुमार, निर्दलीय
-रंजीत कुमार चौबे, निर्दलीय
-धनंजय कुमार पांडेय, अंग प्रदेश विकास मोर्चा
-रानी चौबे, जन अधिकार पार्टी
-इंदिरा सिंह, निर्दलीय
-कुंदन कुमार, निर्दलीय
-देवेंद्र प्रसाद दास, निर्दलीय
-अजीत शर्मा, कांग्रेस
-रोहित पांडेय, भारतीय जनता पार्टी
-राजेश वर्मा, लोजपा
-सैयद शाह अली सज्जाद, रालोसपा
-मो आसिफ अली, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
-प्रसून लतांत, भारतीय गरीब मजदूर पार्टी
-नीलू देवी, भारतीय दलित पार्टी
-दयाराम मंडल, प्रबल भारत पार्टी
-अमित आलोक, द प्लूरल्स पार्टी से
-गौरव तिवारी, जय महाभारत पार्टी
-रवि कुमार सिंह, एसयूसीआइ
-सहेंद्र प्रसाद साह, बहुजन मुक्ति पार्टी
-विनय यादव, भारतीय जनक्रांति दल
-दीपक भुवानियां, निर्दलीय प्रत्याशी
-विजय प्रसाद साह, निर्दलीय
-सुबोध मंडल, नेशनल टाइगर पार्टी
-बजरंग बिहारी शर्मा, निर्दलीय
-श्याम किशोर राम, एसयूसीआइ
–जयकरण पासवान, निर्दलीय
–नीरा कुमारी, वंचित समाज पार्टी
–कुमारी अनिता, निर्दलीय
–अनिल कुमार मंडल, निर्दलीय
–दीपक कुमार, निर्दलीय
–जबीन शम्स निजामी, लोकतांत्रिक जनता दल
–मुन्नी देवी, युग क्रांतिकारी पार्टी
–पवन कुमार साह, भारतीय जनक्रांति दल
–शिवशंकर शर्मा, निर्दलीय
–ब्रह्मदेव पासवान, निर्दलीय
–लक्ष्मीकांत मंडल, जदयू
–अनुज कुमार, निर्दलीय
–गौतम पंजियारा, राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी
–गौरीशंकर सिंह, निर्दलीय
–अशोक कुमार, बसपा
–शैलेंद्र कुमार, निर्दलीय
–अजय कुमार मंडल, भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक
–नरोत्तम श्रीवास्तव, निर्दलीय
–अली अशरफ सिद्दिकी, राजद
–संजय कुमार, निर्दलीय
–मो अकबर अली, एनसीपी
–कुमारी आशा, द प्लूरल्स पार्टी
–अमरनाथ प्रसाद उर्फ अमर सिंह कुशवाहा, लोजपा
–जफर मुस्तफा, जन अधिकार पार्टी
–भुवनेश्वर मंडल, निर्दलीय
जिनके नामांकन पत्र में त्रुटियां थीं, उन्हें निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को 11 बजे तक दूर कर लेने का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके त्रुटियां दूर नहीं करने के कारण नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया. नामांकन रद्द होने में सर्टिफाइड वोटर लिस्ट नहीं देना, फॉर्म 26 में कॉलम खाली छोड़ देना, कुछ कागजात की कमी, प्रस्तावक की कमी समेत कई अलग-अलग कारण रहे.
Posted by : Thakur Shaktilochan