पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. पहले चरण के मतदान से पूर्व प्रमुख सियासी गठबंधन एनडीए और महागठबंधन के प्रमुख नेता जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे है. इन सबके बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर से चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे. बिहार के चुनावी समर में पीएम मोदी के उतरने को लेकर एनडीए के नेताओं के साथ ही प्रदेश की जनता में उत्सुकता बढ़ गयी है. खास बात यह है कि एनडीए के पक्ष में हवा का रुख मोड़ने बिहार आ रहे पीएम मोदी की चुनावी रैलियों में सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को सासाराम और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में दो संयुक्त सभाएं होंगी. इसके लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश सात सीटर हेलीकॉप्टर से एक साथ पटना से सुबह नौ बजे रवाना होंगे. वे सासाराम विधानसभा क्षेत्र के डेहरी प्रखंड में बियाडा सुअरा मैदान डेहरी में नौ बजकर 40 मिनट पर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.
वहां से पीएम और सीएम दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान पहुंच कर जनसभा को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. इसके बाद वहां से शाम चार बजे पटना के प्रस्थान कर शाम पांच बजे पटना पहुंचेंगे.
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : चिराग का नीतीश से सवाल, आपने पिछले 15 साल में क्या किया?
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : जानिए चिराग के संसदीय क्षेत्र में शूटर श्रेयसी सिंह के लिये क्यों आसान नहीं चुनावी समर में निशाना लगाना
Upload By Samir Kumar