Bihar chunav: चुनाव के ठीक पहले ओवैसी की पार्टी AIMIM में बगावत, नारेबाजी कर सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर लड़ाई अब सड़क पर पहुंच गई है. रविवार को किशनगंज के ठाकुरगंज में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए टिकट बेचने का आरोप लगाया. टिकट की दौड़ में शामिल प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के जैनुल आबेदीन के समर्थकों ने टिकट कटने को लेकर विरोध जताया और नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2020 2:25 PM

बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर लड़ाई अब सड़क पर पहुंच गई है. रविवार को किशनगंज के ठाकुरगंज में एआईएमआईएम(AIMIM) के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए टिकट बेचने का आरोप लगाया. टिकट की दौड़ में शामिल प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत के जैनुल आबेदीन के समर्थकों ने टिकट कटने को लेकर विरोध जताया और नारेबाजी की.

जुलूस निकालकर किया विरोध 

जैनुल आबेदीन के समर्थकों ने ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक से डीडीसी मार्केट तक जुलूस निकालकर एआईएमआईएम के प्रदेश स्तरीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान दर्जनों लोग तख्ती में प्रदेश नेतृत्व के विरुद्ध स्लोगन व काला झंडा लिए हुए थे.प्रदर्शनकारियों ने बिहार चुनाव 2020 के लिए टिकट बंटवारे में धांधली का आरोप लगाते हुए उम्मीदवार बदलने की मांग की.

प्रदेश यूथ प्रेसिडेंट पर लगाया यह आरोप

प्रदर्शनकारी मो शब्बीर, मोजिब, मो मुजफ्फर,मो नसीम,जफर हुसैन, मो साकिर आलम,मो इकबाल,जुबेर आलम,नूर हुसैन, मो सफीक आदि सहित दर्जन भर से अधिक समर्थकों ने एकजुट होकर कहा एआईएमआईएम के समर्थकों के साथ नाइंसाफी हुई है. इनलोगों ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान,प्रदेश प्रभारी माजिद हुसैन व एआईएमआईएम के प्रदेश यूथ प्रेसिडेंट आदिल हुसैन आजाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय तक पार्टी के लिए जमीन तैयार करने वाले को पार्टी ने टिकट नहीं दिया.

Also Read: इंदौर निगमकर्मियों को महिला सब्जी विक्रेता ने फर्राटेदार अंग्रेजी में सुनायी खरीखोटी, सब रह गए दंग, देखिये वीडियो
ठाकुरगंज विधानसभा से उम्मीदवार बदलने की कही बात 

इनलोगों ने कहा कि अगर ठाकुरगंज विधानसभा से उम्मीदवार बदलने का निर्णय पार्टी नहीं लेती है तो आने वाले समय में पार्टी पूर्ण रूप से गर्त में चली जाएगी.वहीं तख्तियां व काला झंडा लेकर सभी युवाओं ने बिहार सदर के खिलाफ किये जमकर नारेबाजी की. दूसरी तरफ एमआईएम के पदाधिकारियों पर पैसे लेकर टिकट देने का भी आरोप लगाया.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version