Loading election data...

Bihar Election 2020 : अलग थलग पड़ी लोजपा और राजद आ सकते हैं एक साथ , चिराग पर तेजस्वी के बयान के मायने क्या हैं?

Bihar Assembly Election 2020 : लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान के प्रति राजद अचानक सॉफ्ट हो गया है. इसके लिए उसने जदयू को भी आड़े हाथों लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2020 10:54 AM

Bihar Assembly Election 2020 : लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान के प्रति राजद अचानक सॉफ्ट हो गया है. इसके लिए उसने जदयू को भी आड़े हाथों लिया है.

पार्टी ने संकेत दिये हैं कि विधानसभा चुनाव की हार-जीत के बाद आगामी समीकरण में लोजपा तरुप का पत्ता साबित बन सकती है. हालांकि, राजद ने उनसे हाथ मिलाने के सवाल पर अभी खुल कर नहीं बोला है.

दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के एनडीए सरकार से पूछे गये सवालों और उठाये गये मुद्दों का समर्थन किया है. फिलहाल भाजपा और जदयू के राजनीतिक आक्रमण का शिकार हो रहे लोजपा नेता चिराग पासवान को एक नये साथी मिलने की उम्मीद बंधी है.

हालांकि, चिराग पासवान ने इस संबंध में अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. दरअसल चिराग के प्रति राजद का सॉफ्ट कॉर्नर अचानक नहीं आया है. इसका सीधा संबंध राजद का जदयू से चल रही टशन है.

Also Read: Bihar Election 2020: अमित शाह ने दी सफाई तो चिराग पासवान भी बोले- ‘नीतीश मिलें तो पैर छू लूंगा, लेकिन…

इसके अलावा राघोगढ़ में लोजपा प्रत्याशी उतार कर एनडीए प्रत्याशी को चिराग ने झटका दिया है. इससे राघोगढ़ में तेजस्वी का रास्ता आसान- सा हो गया है.

दरअसल जमुई में हाल ही में हुई रैली के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने अनौपचारिक रूप में कहा था कि समय आने पर चिराग के साथ हाथ मिलाया जा सकता है.

इस पूरे मामले में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने सोमवार को बताया कि चिराग ने जिन मुद्दों को लेकर राज्य की एनडीए सरकार से पूछे थे, उनमें गलत क्या था?

बेरोजगारी और पिछड़ेपन से जुड़े उनके सवालों को तेजस्वी भी उठाते आये हैं. भाजपा और जदयू उनके बारे में गलत टिप्पणी कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: तेजस्वी के बाद पप्पू यादव भी चिराग के समर्थन में उतरे, बोले- भाजपा को वंचित समाज देगा करारा जवाब

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version