पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाले ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट (जीडीएसएफ) में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तय नहीं हुआ है कि कौन घटक दल कहां और कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा.
दूसरे-तीसरे चरण की करीब तीन दर्जन सीटों को लेकर पेच फंसा है. बैठक में इन पर मंथन कर एक साथ सूची जारी करने की बात कही जा रही है़ कुशवाहा ने पिछले सप्ताह तक सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की बात कही थी़
जीडीएसएफ ने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है़ दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख शुक्रवार व अंतिम चरण के लिए 20 अक्तूबर है़ पहले-दूसरे चरण में 165 सीटें है़ं फ्रंट की और से अब तक आधिकारिक रूप से 103 उम्मीदवारों के नामों की ही घोषणा की है़ बसपा के 51 (22+29) व रालोसपा के 42 उम्मीदवार घोषित है़
इधर, बुधवार को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा व बसपा के राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर व बिहार प्रभारी रामजी गौतम ने बैठक की़ इसमें साझा कार्यक्रम तय किया गया. फ्रंट के सभी दल मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे़ न्यूनतम साझा कार्यक्रम भी बनाया जायेगा़ इसमें अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र नाथ, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक, प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार आदि थे.
Posted by Ashish Jha