25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Assembly Election 2020 : भाजपा की तीसरी सूची में सवर्ण, वैश्य का दबदबा, मिले 10-10 टिकट, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Assembly Election 2020 : 35 सीटों में पांच एससी वर्ग की सुरक्षित सीटें हैं.

पटना : भाजपा ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए अपने कोटे की 35 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तीन मौजूदा विधायकों रक्सौल के अजय कुमार सिंह, बगहा के राघव शरण पांडेय व बथनाहा के दिनकर राम का टिकट कट गया है. उनकी जगह रक्सौल से प्रमोद सिन्हा, बगहा से राम सिंह व बथनाहा से अनिल राम को इस बार मौका दिया गया है.

पार्टी ने कुल आठ नये लोगों को मैदान में उतारा है, जिनमें अधिकतर पार्टी के पुराने कार्यकर्ता या जिलाध्यक्ष हैं. यानी करीब 26 फीसदी नये लोगों को भी दूसरे चरण की तरह ही इस बार भी मौका दिया गया है. साथ ही छह महिलाओं को भी मौका दिया गया है.

तीसरे चरण में भाजपा ने सवर्णों के बराबर ही वैश्यों को टिकट दिया है. 10 सवर्ण और 10 वैश्य उम्मीदवार बनाये गये हैं, जो उनके कोर वोट हैं. 35 सीटों में पांच एससी वर्ग की सुरक्षित सीटें हैं. शेष 30 सीटों में तीन भूमिहार, तीन राजपूत, तीन ब्राह्मण, एक कायस्थ, 10 वैश्य, एक कुशवाहा, तीन यादव, दो पिछड़ वर्ग की अन्य जातियों से और चार अति पिछड़ा वर्ग से उम्मीद बनाये गये हैं.

भाजपा ने पहले चरण में 29 में 18 और दूसरे चरण में 46 में 22 सवर्णों को टिकट दिया है, जो क्रमश: 62% और 48% है. वहीं, तीसरे चरण में 28% टिकट सवर्ण को मिला है. जबकि कुल 110 में 50 यानी 45% टिकट सवर्ण को दिया गया है.

इन लोगों को यहां से मिला टिकट

  • रामनगर (एससी) भागीरथी देवी

  • नरकटियागंज रश्मि वर्मा

  • बगहा राम सिंह

  • लौरिया विनय बिहारी

  • रक्सौल प्रमोद सिन्हा

  • मोतिहारी प्रमोद कुमार

  • चिरैया लाल बाबू प्रसाद गुप्ता

  • ढाका पवन जायसवाल

  • रीगा मोती लाल प्रसाद

  • बथनाहा (एससी) अनिल राम

  • परिहार गायत्री देवी

  • बेनीपट्टी विनोद नारायण झा

  • खजौली अरुण शंकर प्रसाद

  • बिस्फी हरिभूषण ठाकुर

  • छातापुर नीरज कुमार सिंह

  • नरपतगंज जयप्रकाश यादव

  • फारबिसगंज विद्यासागर केसरी

  • जोकीहाट रंजीत यादव

  • सिट्टी विजय मंडल

  • किशनगंज स्वीटी सिंह

  • बायसी विनोद यादव

  • बनमनखी (एससी) कृष्ण कुमार ऋषि

  • पूर्णिया विजय खेमका

  • कटिहार तारकिशोर प्रसाद

  • प्राणपुर निशा सिंह

  • कोढ़ा (एससी) कविता पासवान

  • सहरसा आलोक रंजन झा

  • दरभंगा संजय सरावगी

  • हायाघाट रामचंद्र साह

  • केवटी मुरारी मोहन झा

  • जाले जीवेश कुमार

  • औराई राम सूरत राय

  • कुढ़नी केदार गुप्ता

  • मुजफ्फरपुर सुरेश कुमार शर्मा

  • पातेपुर (एससी)- लखिंदर पासवान

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें