बिहार इलेक्शन 2020 : योगी का लालू परिवार पर बड़ा हमला, बोले- जो लोग जानवरों का चारा तक गायब कर चुके, वे क्या रोजगार देंगे

UP CM Yogi Rally In Jamui बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के पक्ष प्रचार करने जमुई पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करने के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर जोरदार हमला बोला है.

By Agency | October 21, 2020 4:51 PM
an image

जमुई : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के पक्ष प्रचार करने जमुई पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनसभा को संबोधित करने के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर जोरदार हमला बोला है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का हितैषी हर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने से सबसे अधिक पीड़ा राहुल गांधी और असदुद्दीन औवैसी को हुई है.

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके नेता पाकिस्तान की तारीफ करने में लगे हैं. ऐसे नेताओं से क्या देश के हित की कल्पना की जा सकती है? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बहुत पीड़ा हुई. उन्होंने कहा कि इनमें सबसे अधिक पीड़ा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को हुई.

RJD नेता तेजस्वी यादव के नौकरी देने के वादे पर तंज करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, लोगों को सवाल पूछना चाहिए कि आज 10 लाख नौकरी का वादा करने वाले लोगों ने 15 साल में कितनी नौकरियां दीं? उन्होंने कहा, जो लोग गरीबों का राशन तो छोड़िए, मूक जानवरों का चारा तक गायब कर चुके, वे क्या रोजगार देंगे?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा ” सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है. हमारे लिए पूरा देश परिवार है, देश हित सर्वोपरि है. लेकिन, बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके लिए परिवार ही पार्टी है, पार्टी ही देश है. उससे बाहर ये देख ही नहीं सकते.” योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का भी जिक्र किया.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : पालीगंज में चिराग पासवान का रोड शो, बोले- जदयू नेताओं से मांगे 5 साल का हिसाब
Also Read: बिहार चुनाव 2020 : पालीगंज में चिराग पासवान का रोड शो, बोले- जदयू नेताओं से मांगे 5 साल का हिसाब

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version