Bihar Chunav Exit Poll 2020: महागठबंधन की सीटों पर क्या कह रहे एग्जिट पोल? RJD और कांग्रेस को कितनी मिल रही है सीट
Bihar Assembly Elections 2020, EXIT POLL 2020 : बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के दावों के अनुसार आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार बिहार की जनता किस पर भरोसा जता रही है और यहां किसकी सरकार बन सकती है.
Bihar Assembly Elections 2020, EXIT POLL 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव में शनिवार को तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया. तीसरे चरण में 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. अब 10 नवंबर को रिजल्ट आएंगे. इससे पहले 7 नवंबर की शाम को एग्जिट पोल के नतीजे आ गये हैं. बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के जरिए आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार बिहार की जनता किस पर भरोसा जता रही है और यहां किसकी सरकार बन सकती है. हांलाकि यह अनुमान पर आधारित होता है. एग्जिट पोल के नतीजों का दावा है कि…….
एबीपी न्यूज- सीवोटर
एबीपी न्यूज- सीवोटर के सर्वे के अनुसार एनडीए गठबंधन के खाते में 104 से 128 सीटें जा रही हैं, वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 108 से 131 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एलजेपी को 1-3 सीटें और अन्य को 4-8 सीटों का अनुमान जताया गया है.
Also Read: बिहार चुनाव: कैंसर के बावजूद ड्यूटी पर पहुंचा पुलिस का जवान, पूरा कराया मतदान
टाइम्स नाउ-सी वोटर का सर्वे
वहीं टाइम्स नाउ-सी वोटर के सर्वे में सत्ताधारी एनडीए और आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. टाइम्स नाउ-सी वोटर के पोल के मुताबिक NDA को 116, महागठबंधन को 120, LJP को 1 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं.
रिपब्लिक भारत और जन की बात
रिपब्लिक भारत और जन की बात के एक्जिट पोल के मुताबिक NDA को 37-39% वोट, महागठबंधन को 40-43% वोट, LJP को 7-9% वोट, अन्य को 9-11% वोट, HAM को 1.5-2% वोट मिलते हुए दिख रहे हैं. इस सर्वे के अनुसार एनडीए: 91-117 सीट, महागठबंधन: 118-138, एलजेपी: 5-8 , अन्य: 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.
Also Read: Bihar Exit Polls Result 2020 : NDA की सीटों पर क्या है एग्जिट पोल का रिजल्ट? BJP और JDU में कौन होगा भारी..
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया का सर्वे
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बना सकती है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में महागठबंधन को 139-161 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, एनडीए 100 के अंदर सिमट सकता है. एनडीए के खाते में 69-91 सीटें जा सकती हैं.