बिहार विधानसभा चुनाव 2020 एग्जिट पोल : बिहार चुनाव में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब सबकी निगाहें 10 नवंबर को आने वाले रिजल्ट टिकी हैं. इससे पहले 7 नवंबर की शाम को एग्जिट पोल के नतीजे आ गये हैं. एग्जिट पोल के अनुसार सूबे में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर लोग किसे देखना पसंद करेंगे इसको लेकर भी एग्जिट पोल ने दावें किये हैं, आइये जानते हैं उनके बारे में…
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार एग्जिट पोल में 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री माना है. वहीं, 35 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को, 3 फीसदी ने सुशील कुमार मोदी को अगला सीएम माना है. 7 फीसदी लोगों ने एलजेपी के प्रमुख चिराग पासवान को अगला मुख्यमंत्री माना है.
इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के सर्वे में सवाल किया गया क्या आप राज्य में सरकार बदलना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में 63 फीसदी लोगों ने कहा कि वो सरकार बदलना चाहते हैं। 27 फीसदी लोगों ने कहा कि वो सरकार नहीं बदलना चाहते हैं.
बता दें कि एबीपी न्यूज- सीवोटर के सर्वे के अनुसार एनडीए गठबंधन के खाते में 104 से 128 सीटें जा रही हैं, वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 108 से 131 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एलजेपी को 1-3 सीटें और अन्य को 4-8 सीटों का अनुमान जताया गया है. टाइम्स नाउ-सी वोटर के पोल के मुताबिक NDA को 116, महागठबंधन को 120, LJP को 1 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं.