17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Assembly Election Phase 1 Voting: पटना जिले के कई बूथों पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

Bihar Assembly Election Phase 1 Voting: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज तो हुआ लेकिन पटना जिले के कई बूथों पर सुबह से एक भी वोट नहीं पड़ा है. पटना के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान जारी है. ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर कई जगह से वोट बहिष्कार की खबर आई है.

Bihar Assembly Election Phase 1 Voting: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज तो हुआ लेकिन पटना जिले के कई बूथों पर सुबह से एक भी वोट नहीं पड़ा है. पटना के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान जारी है. ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर कई जगह से वोट बहिष्कार की खबर आई है.

पालीगंज विधानसभा के मेरा-पतौना पंचायत के बहेरिया निरखपुर गांव स्थित बूथ संख्या 236 पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर रखा है. खबर लिखे जाने तक सुबह से एक भी वोट कास्ट नही हो सका है. ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के 72 वर्ष बाद भी निरखपुर गांव सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. इस गांव के लोगों को अनुमंडल मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 10 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है. ग्रामीणों की मानें तो चुनाव दर चुनाव बीतते गए, गुहार से लेकर आंदोलन तक किए गए लेकिन रोड आजतक नहीं बन सकी.

Also Read: Bihar Assembly Election Phase 1 Voting: कोरोना के डर से जीता बिहार, शुरुआती घंटों में अच्छी वोटिंग से बिहारियों ने पूरी दुनिया को दिया मैसेज

धनरुआ प्रखंड के लरहा गांव में बूथ संख्या-214 पर रोड नहीं, तो वोट के नारे के साथ वोट का बहिष्कार किया. यहां भी सुबह से सन्नाटा पसरा है. इसके अलावा लखीसराय के बालगुदर और कैमूर के मोहनिया के कई बूथों पर लोगों ने वोट बहिष्कार किया है.कैमूर जिले के मोहनिया के 34 नंबर बूथ पर नरोरा गांव के ग्रामीणों और मोहनिया के ही 154 नंबर बूथ पर भीटी के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार.

बिहार में कोरोना काल में हो रहे विधानसभा चुनाव में कई जिलों में मतदान की धीमी रफ्तार है. बता दें कि पहले चरण में बुधवार को बाढ़, मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम में मतदान है. नक्सल प्रभावित पालीगंज और मसौढ़ी में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. वहीं, बाढ़, मोकामा और बिक्रम में शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे.

Also Read: Bihar Election First Phase Voting LIVE Updates: NDA या महागठबंधन…कौन मारेगा बाजी? पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग जारी, पढ़ें-लेटेस्ट अपडेट

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें