Loading election data...

कांग्रेस और राजद अगर 20 साल से साथ हैं, तो दोनों के गुण-चरित्र में समानता स्वाभाविक : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर राजद व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस में गैर-गांधी अध्यक्ष की लोकतांत्रिक मांग के लिए 23 बड़े नेताओं ने जो चिट्ठी लिखी, उन्हें राहुल गांधी ने पार्टी-विरोधी साजिश बता दिया. इधर राजद खुद को समुद्र और केंद्रीय मंत्री रह चुके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को " एक लोटा पानी" बता रहा है. संगत से गुन होत है, संगत से गुन जात. सुशील मोदी ने कहा कि न कांग्रेस अब डॉ. राजेंद्र प्रसाद और सरदार पटेल की पार्टी रही, न लालू प्रसाद की पार्टी का लोहिया-जेपी के आदर्शों से कोई वास्ता रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2020 8:59 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर राजद व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस में गैर-गांधी अध्यक्ष की लोकतांत्रिक मांग के लिए 23 बड़े नेताओं ने जो चिट्ठी लिखी, उन्हें राहुल गांधी ने पार्टी-विरोधी साजिश बता दिया. इधर राजद खुद को समुद्र और केंद्रीय मंत्री रह चुके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को ” एक लोटा पानी” बता रहा है. संगत से गुन होत है, संगत से गुन जात. सुशील मोदी ने कहा कि न कांग्रेस अब डॉ. राजेंद्र प्रसाद और सरदार पटेल की पार्टी रही, न लालू प्रसाद की पार्टी का लोहिया-जेपी के आदर्शों से कोई वास्ता रहा.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि कांग्रेस और राजद अगर बीस साल से साथ हैं, तो दोनों के गुण-चरित्र में समानता स्वाभाविक ही है, बल्कि दोनों एक-दूसरे से सीखते नजर आते हैं. कांग्रेस के नाम यदि राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, आदर्श सोसायटी और कोल ब्लाक आवंटन जैसे बड़े घोटाले हैं, तो राजद के नाम चारा, अलकतरा और माल-मिट्टी घोटाले हैं. कांग्रेस और राजद दोनों ने मुसलिम समुदाय की तरक्की के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन इन्हें डरा कर सत्ता की मलाई खूब काटी.

भाजपा नेता ने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए साथ ही कहा कि लालू प्रसाद के करीबी रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद में अपराध के राजनीकरण का यथाशक्ति विरोध किया और सामान्य वर्ग के लोगों के लिए 10 फीसद आरक्षण देने के केंद्र सरकार के फैसले का नीतिगत समर्थन किया. यदि वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस नहीं लेते, तो माना जाएगा कि राजद ऊंची जाति के गरीबों का भला नहीं चाहता.

सुशील मोदी ने कहा कि जेपी के छात्र आंदोलन से निखरे अरुण जेटली ने अपने बेदाग संसदीय जीवन में महत्वपूर्ण योगदान किया. वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने कर प्रणाली में ऐतिहासिक सुधार करने वाला जीएसटी लागू किया. भाजपा-जदयू को एक मजबूत राजनीतिक गठबंधन का स्वरूप देने में अरुण जेटली ने एक दूरदर्शी संगठनकर्ता की भूमिका निभायी. एनडीए बना कर उन्होंने बिहार को अंधी सुरंग से निकाल कर विकास के राजपथ पर ला दिया. अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version