बिहार विधानसभा चुनाव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 सितंबर को करेंगे पहली वर्चुअल पब्लिक रैली को संबोधित
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह सितंबर को पहली वर्चुअल पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे. जदयूलाइवडाटकाम पर मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम पार्टी के फेसबुक और ट्वीटर हैंडल पर भी प्रसारित होगा. इसके अलावे यू-ट्यूब, टीवी न्यूज चैनल समेत अन्य डिजिटल माध्यमों पर भी कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकेगा.
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह सितंबर को पहली वर्चुअल पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे. जदयूलाइवडाटकाम पर मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम पार्टी के फेसबुक और ट्वीटर हैंडल पर भी प्रसारित होगा. इसके अलावे यू-ट्यूब, टीवी न्यूज चैनल समेत अन्य डिजिटल माध्यमों पर भी कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकेगा.
जदयू ने कहा है कि मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली के साथ ही चुनावी अभियान की विधिवत शुरुआत हो जाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री सात अगस्त इस तरह की रैली करने वाले थे, लेकिन राज्य में कोरोना और बाढ़ संकट की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. इस रैली में 10 लाख से अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना है.
जदयू की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जदयू ने अपना एक व्यापक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म jdulive.com बना लिया है. इसका उद्घाटन जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. वे इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से छह सितंबर को अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. जदयू लाइव डॉट कॉम देश का पहला समर्पित वर्चुअल रैली प्लेटफॉर्म है, जिसमें बड़ी संख्या में सहभागियों को लाइव जोड़ने की क्षमता है. जदयू के इस प्लेटफॉर्म की क्षमता एक वर्चुअल रैली के लिए 10 लाख लाइव दर्शकों को जोड़ने की है.
पार्टी का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना संकट के बीच होने जा रहा है. ऐसे माहौल में जनसंपर्क के लिए लीक से हटकर समाधान खोजने की जरूरत थी. गौरतलब है कि जदयू नेताओं ने जुलाई महीने में पार्टी पदाधिकारियों के साथ हर स्तर पर वर्चुअल सम्मेलन किया था. इस दौरान सात से 15 जुलाई तक पार्टी ने अपने विभिन्न प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ वर्चुअल सम्मेलन किया था.
इसके साथ ही 16 जुलाई को पार्टी के सभी क्षेत्रीय प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, प्रदेश एवं जिला पार्टी द्वारा नामित विधानसभा प्रभारी और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ वरिष्ठ नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई थी. वही 18 से 31 जुलाई के बीच विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
Upload By Samir Kumar