Loading election data...

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए देवेंद्र फडणवीस भाजपा के चुनाव प्रभारी नियुक्त

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.'' देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. वह पिछले लगभग एक महीने से बिहार के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं और सांगठनिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं.

By Agency | September 30, 2020 6:25 PM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.” देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. वह पिछले लगभग एक महीने से बिहार के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं और सांगठनिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं.

प्रत्येक विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा उस राज्य में एक चुनाव प्रभारी की नियुक्ति करती है. पिछले विधानसभा चुनाव में अनंत कुमार बिहार के चुनाव प्रभारी थे, जबकि भूपेंद्र यादव प्रभारी महासचिव थे. भूपेंद्र यादव अभी भी पार्टी के महासचिव और बिहार के प्रभारी हैं. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी.

Also Read: बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले का सुशील मोदी ने किया स्वागत, कहा- नहीं था कोई पूर्व सुनियोजित षड्यंत्र

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version