Loading election data...

दिल्ली में भाजपा नेताओं और बिहार में सीएम नीतीश से मुलाकात की चर्चा पर उपेंद्र कुशवाहा ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी संपर्क में होने की चर्चा के बीच आज बड़ा बयान दिया है. सोमवार को दिल्ली से लौटे रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी मुलाकात की खबरों का खंडन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 7:56 PM
an image

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी संपर्क में होने की चर्चा के बीच आज बड़ा बयान दिया है. सोमवार को दिल्ली से लौटे रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपनी मुलाकात की खबरों का खंडन किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोई मुलाकात नहीं हुई है. लोग अफवाह उड़ा दे रहे हैं. हवा में निराधार बातें कह रहे हैं. अभी ऐसा कुछ भी नहीं है कि इसकी चर्चा मीडिया करे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम तीन दिन से दिल्ली में हैं. सीएम पटना में हैं. उनसे मुलाकात कब हो गयी?

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव : जदयू के इन छह नेताओं को मिली चुनावी अभियान की जिम्मेदारी, आप भी विस्तार से जानिए…

भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात के सवाल पर रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब हम पटना में थे, भूपेंद्र जी दिल्ली में थे, उनसे भी हमारी मुलाकात नहीं हुई है. निर्णय लेने के लिये पार्टी ने हमको अधिकृत किया है. कुछ निर्णय लेंगे तो इसकी घोषणा करेंगे. उन्होंने मीडिया को भी संयम बरतने की सलाह दी है.

Also Read: सुशील मोदी का सवाल, राजनेताओं ने क्यों दान किया तेजस्वी के नाम अपनी करोड़ों की संपत्ति?

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version