जदयू में शामिल हुए पूर्व डीजी सुनील कुमार और राजद के पूर्व राष्ट्रीय सचिव हर्षवर्धन सिंह, ललन सिंह बोले- राजद में मची है भगदड़
पटना : जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि राजद में भगदड़ मची हुई है. उन्होंने इशारों में कहा कि आने वाले समय में राजद के कई नेता जदयू में शामिल होंगे. यह बातें उन्होंने शनिवार को पूर्व डीजी सुनील कुमार और राजद के पूर्व राष्ट्रीय सचिव हर्षवर्धन सिंह को जदयू की सदस्यता दिलाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहीं. इस मिलन समारोह का आयोजन जदयू प्रदेश कार्यालय में किया गया था.
पटना : जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि राजद में भगदड़ मची हुई है. उन्होंने इशारों में कहा कि आने वाले समय में राजद के कई नेता जदयू में शामिल होंगे. यह बातें उन्होंने शनिवार को पूर्व डीजी सुनील कुमार और राजद के पूर्व राष्ट्रीय सचिव हर्षवर्धन सिंह को जदयू की सदस्यता दिलाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहीं. इस मिलन समारोह का आयोजन जदयू प्रदेश कार्यालय में किया गया था.
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में सर्वाधिक जांच के बाद भी कोरोना के सबसे कम मामले सामने आ रहे हैं. सिंह ने कहा कि परीक्षा में फेल होने के डर से जैसे विद्यार्थी परीक्षा टालना चाहता है, वैसे ही तेजस्वी यादव बिहार में चुनाव टलवाने का हर प्रयास कर रहे हैं. ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे तेज तो तेजस्वी हैं. बिहार में कोरोना का टेस्ट सबसे ज्यादा बिहार में हो रहा है, क्या तेजस्वी को पता नहीं है?
ललन सिंह ने कहा कि अभी चुनाव का समय है, इसलिए बाढ़, कोरोना की बात की जा रही. टिकट भी बांटना है, माल पत्र बनाने का समय है. अगर बोलेंगे नहीं, तो टिकटार्थी कैसे आएंगे. टिकट बांट लेने दीजिये, फिर देखिये, चुनाव में क्या होगा, ये वो भी जानते हैं.
ललन सिंह ने बिहार में दलित सियासत पर कहा कि जितना दलितों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काम किया उतना किसी ने नहीं किया है. इसके पहले भी जिनका शासन था उस सरकार में दलितों का हाल क्या था, किसी से छिपा हुआ है क्या? नीतीश कुमार को किसी जाति का कार्ड खेलने की जरूरत नहीं है. उन्होंने जदयू में शामिल होने पर कहा कि सुनील कुमार लंबे समय तक पुलिस की सेवा में रहे, पद पर रहते हुए उन्होंने निष्ठा से काम किया है. अब सुनील कुमार बिहार में समाज सेवा का काम करना चाहते हैं. सुनील कुमार के चुनाव लड़ने पर बोले ललन सिंह ने कहा कि ये पार्टी तय करेगी जब चुनाव होगा देखा जाएगा.
पूर्व डीजी सुनील कुमार ने कहा कि तीन दशक से ज्यादा बिहार पुलिस में रहकर जनता के लिए काम किया. इस दौरान कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचार और काम करने के तरीके से प्रभावित होकर जदयू में शामिल हुए हैं और जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसका निर्वहन करेंगे. वही हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि राजद अब परिवार की पार्टी हो गयी है, इसलिए वहां काम नहीं करना चाहता था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों से प्रभावित होकर जदयू में शामिल हुए हैं.
Upload By Samir Kumar