पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गयी है. हालांकि, अभी तक किसी भी दल में प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. वहीं, अभी तक ना तो एनडीए और ना ही महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकी है. इन सबके बीच रविवार को बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्याकर्ताओं द्वारा हंगामा किये जाने की खबर मिल रही है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की गाड़ी के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस वक्त विरोध जताया जब सुशील मोदी भाजपा की बैठक से बाहर निकल रहे थे. जानकारी के मुताबिक, लखीसराय के कार्यकर्ताओं ने सुशील मोदी की गाड़ी के सामने खड़े होकर विरोध जताया. लखीसराय से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशील मोदी की गाड़ी को घेर लिया. उसके बाद भाजपा कार्यकर्ता के दो गुट आपस में भिड़ गए. हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को हटाकर डिप्टी सीएम की गाड़ी को आगे निकाला. बताया जा रहा है कि मंत्री विजय सिन्हा का विरोध करने वाले लोग पार्टी से लखीसराय से उम्मीदवार बदलने की कर मांग कर रहे थे.