Loading election data...

बिहार चुनाव 2020 : आचार संहिता उल्लंघन में राजद, आप, जाप व बसपा समेत 8 नेताओं पर FIR

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज शहर के सार्वजनिक स्थलों पर चुनाव से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाने वाले राजद, बसपा, जाप और आप समेत विभिन्न पार्टी के आठ नेताओं पर आदर्श आचार संहित उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सदर अंचल के सीओ विजय कुमार सिंह ने नगर थाने में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही नेताओं के बैनर-पोस्टर को भी जब्त कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2020 4:44 PM
an image

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज शहर के सार्वजनिक स्थलों पर चुनाव से संबंधित बैनर-पोस्टर लगाने वाले राजद, बसपा, जाप और आप समेत विभिन्न पार्टी के आठ नेताओं पर आदर्श आचार संहित उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सदर अंचल के सीओ विजय कुमार सिंह ने नगर थाने में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही नेताओं के बैनर-पोस्टर को भी जब्त कर लिया गया है.

सीओ ने बताया कि जिन नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें राजद के किसान सेल के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जाप के नेता मिथिलेश कुमार गुप्ता, आम आदमी पार्टी के नेता भूपेंद्र तिवारी, राजद के अंबिका प्रसाद सिंह, बसपा के सिकंदर आजम उर्फ विधायक जी, भावी प्रत्याशी संजय चौबे, पूर्व विधायक प्रत्याशी शिवजी कुशवाहा तथा करी मोहम्मद हयातुल्लाह उर्फ करी बाबा शामिल हैं.

सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि आदर्श आचार संहित उल्लंघन के मामले में आठ लोगों के विरुद्ध चार अलग-अलग प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. उधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरशद अजीज ने कहा कि आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद बिना अनुमति के वाहनों पर भी स्टीकर या बैनर-पोस्टर लगाकर घूमनेवाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. सभी बीडीओ, सीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: बिहार चुनाव : भाजपा कार्यालय में हंगामा, लखीसराय से पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम की गाड़ी को रोका, जानें पूरा मामला
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब तक कोई निर्णय नहीं, वाम दलों को लेकर फंस गया नया पेंच

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version