बिहार विधानसभा चुनाव 2020: महागठबंधन इन 19 सीटों पर उतारेगी वामदल के उम्मीदवार, जदयू से राजद में लौटे श्याम रजक की सीट सहित पटना की ये 3 सीटें भी शामिल

बिहार विधानसभा चुनाव 2020, Bihar vidhan sabha chunav 2020: महागठबंधन में भाकपा माले को मिली 19 सीटों में पटना जिले की तीन सीटें शामिल हैं. इनमें सबसे खास सीट फुलवारीशरीफ है. सूत्र बताते हैं कि यह सीट राजद ने भाकपा माले को दे दी है. यह सीट जदयू से राजद में लौटे पूर्व मंत्री श्याम रजक की रही है. श्याम रजक यहां से विधायक होते आये हैं. अब बताया जा रहा है कि श्याम रजक मसौढ़ी से राजद के उम्मीदवार होंगे. भाकपा माले काे फुलवारीशरीफ के अलावा पालीगंज और दीघा की भी सीटें मिली हैं. माले सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2020 10:19 AM
an image

पटना: महागठबंधन में भाकपा माले को मिली 19 सीटों में पटना जिले की तीन सीटें शामिल हैं. इनमें सबसे खास सीट फुलवारीशरीफ है. सूत्र बताते हैं कि यह सीट राजद ने भाकपा माले को दे दी है. यह सीट जदयू से राजद में लौटे पूर्व मंत्री श्याम रजक की रही है. श्याम रजक यहां से विधायक होते आये हैं. अब बताया जा रहा है कि श्याम रजक मसौढ़ी से राजद के उम्मीदवार होंगे. भाकपा माले काे फुलवारीशरीफ के अलावा पालीगंज और दीघा की भी सीटें मिली हैं. माले सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. फुलवारीशरीफ की सीट पर भाकपा माले लगातार संघर्ष करती आयी है. पार्टी को यहां 10 हजार के करीब वोट मिलते रहे हैं. फुलवारीशरीफ से लगी दीघा सीट पर वोट के हिसाब से भाकपा माले दूसरी पार्टियों के मुकाबले कमजोर रही है.

भाकपा माले के लिए पालीगंज की सीट खास

भाकपा माले के लिए पालीगंज की सीट खास रही है. अक्तूबर, 2005 के विधानसभा चुनाव में यहां से भाकपा माले के एनके नंदा जीते थे. इसके पहले और बाद में माले को 15 हजार से अधिक वोट मिलती रही है. 1990 के विधानसभा चुनाव में भाकपा माले के उम्मीदवार केएन सिंह को 33 हजार से अधिक वोट मिले थे और उस जमाने में माले इंडियन पीपुल्स फ्रंट के नाम से जानी जाती थी.

इन सीटों पर भाकपा माले उतारेगी उम्मीदवार

भाकपा माले को मिली सीटों में पटना जिले की दीघा, पालीगंज व फुलवारीशरीफ, भोजपुर जिले की अगियांव, तरारी व आरा, रोहतास जिले की करगहर, जहानाबाद जिले की घोसी, अरवल, कटिहार जिले की बलरामपुर, सीवान जिले की जीरादेई व दरौंदा और दरभंगा जिले की हायाघाट की सीट है. इसके अलावा बेगूसराय की तेघड़ा सीट सीपीआइ को और मटिहानी की सीट माकपा को दी गयी है.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: महागठबंधन में बनी सहमति, एनडीए में पसंदीदा सीटों पर पेच, जानें भाजपा कब घोषित करेगी उम्मीदवारों का नाम…
महागठबंधन में बनी सहमति, एनडीए में पसंदी2015 का चुनाव

दल-उम्मीदवार-वोट-जीते-दल

फुलवारी-जेपी पासवान-11186-श्याम रजक-जदयू

पालीगंज-अनवर हुसेन-19414-जयवर्द्धन यादव-राजद

दीघा-रणविजय कुमार-1487-संजीव चौरसिया-भाजपा

2010 का चुनाव

दल-उम्मीदवार-वोट-जीते-दल

फुलवारी-जेपी पासवान-8005-श्याम रजक-जदयू

पालीगंज-एनके नंदा-16746-उषा विद्यार्थी-भाजपा

दीघा-मुर्तजा अली-1025-पुनम देवी-जदयू

2005 का चुनाव

दल-उम्मीदवार-वोट-जीते-दल

फुलवारी-विद्यानंद विकल-5521-श्याम रजक-राजद

पालीगंज-एनके नंदा-30218 चुनाव जीते,

दीघा-अनिता कुमारी-1773-नवीन सिन्हा-भाजपा

2000 का चुनाव

दल-उम्मीदवार-वोट-जीते-दल

फुलवारी-विद्यानंद विकल-10783-श्याम रजक-राजद

पालीगंज-केडी यादव-15937-दीनानाथ सिंह-राजद

दीघा-अनिता कुमारी-1184-नवीन सिन्हा-भाजपा

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Exit mobile version