बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा का नीतीश कुमार ने किया स्वागत
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत किया है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बिहार में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा. जबकि, सभी चरणों के लिए मतगणना 10 नवंबर को होगी.
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत किया है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बिहार में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा. जबकि, सभी चरणों के लिए मतगणना 10 नवंबर को होगी.
We welcome the announcement of Bihar Assembly elections dates by the Election Commission of India today: Bihar Chief Minister Nitish Kumar pic.twitter.com/ERsmvv3nuS
— ANI (@ANI) September 25, 2020
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंटर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 25 हजार और बीए की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे. सीएम नीतीश ने इसके साथ ही कहा कि स्किल डेवलपेंट एवं प्रोमोटिंग इंटरप्रेरन्योशिप के लिए सरकार एक नया विभाग बनायेगी. आइटीआइ एवं पोलटेक्निक इंस्ट्यूट इसके अधीन आयेंगे. इसके तहत सरकार की ओर से उनलोगों को आर्थिक मदद दी जायेगी जो अपना वेंचर स्टार्ट करना चाहते है.
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के परिणाम पर एक नजर, जानिए किस दल को मिली थी कितनी सीटेंउल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर होगी और उम्मीदवार अपना नामांकन 12 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं. दूसरे चरण के लिए नौ अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी, 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 19 अक्टूबर नामांकन वापसी की आखिरी तिथि होगी.
Also Read: बिहार चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने कहा, जनता ‘कुशासन’ से चाहती है छुटकारातीसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी, नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर होगी और उम्मीदवारी वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गयी है. नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार के साथ जाने वाले लोगों की संख्या दो तक ही सीमित की गयी है, जबकि घर-घर प्रचार अभियान में उम्मीदवार सहित अधिकतम पांच लोग हो सकते हैं.
Upload By Samir Kumar