Loading election data...

Bihar Election 2020: शराब देकर वोटरों को लुभाने वालों की खैर नहीं, इन जिलों से भारी मात्रा चरस, गांजा, ब्राउन शूगर जब्त

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर पुलिस की नजर शराब के अवैध कारोबार करने वालों पर है. शराब देकर मतदाताओं को लुभाने के वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. बिहार के पांच जिले ऐसे हैं. जहां 20 हजार लीटर से ज्यादा शराब बरामद हुई है. इनमें पूर्णिया में 43, वैशाली में 35, मुजफ्फरपुर में 29, मधुबनी में 24 और गोपालगंज में 22 हजार लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी गयी है.

By Samir Kumar | October 18, 2020 8:50 AM
an image

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर पुलिस की नजर शराब के अवैध कारोबार करने वालों पर है. शराब देकर मतदाताओं को लुभाने के वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. बिहार के पांच जिले ऐसे हैं. जहां 20 हजार लीटर से ज्यादा शराब बरामद हुई है. इनमें पूर्णिया में 43, वैशाली में 35, मुजफ्फरपुर में 29, मधुबनी में 24 और गोपालगंज में 22 हजार लीटर से ज्यादा शराब पकड़ी गयी है.

वहीं, पटना समेत 9 जिले ऐसे हैं. जहां शराब की बरामदगी 10 हजार लीटर से अधिक हुई है. शराब की बरामदगी से जुड़े 4351 एफआइआर (FIR) इस दौरान दर्ज किये जा चुके है. पटना में 441, गोपालगंज में 196, सारण में 195, मोतिहारी 180, मुजफ्फरपुर में 179 और मधुबनी में 156 प्राथमिकी दर्ज हुई.

शनिवार को निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 150 ग्राम ब्राउन शूगर, 956.36 किलो गांजा, 106.625 किलो चरस, 9.5 किलोग्राम अफीम द्रव, 1.8 किलोग्राम अफीम, 40 पैकेट स्मैक, 40 लीटर स्प्रीट बरामद किया जा चुका है. वहीं, अब तक 989973 लीटर शराब की जब्ती की गयी है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020 : बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की नयी सूची, शाहनवाज और रूडी का भी नाम जुड़ा, जानें और क्या है खास
Also Read: Bihar Election 2020 : चुनावी सभा में मनोज तिवारी ने टुकड़े गैंग पर किया प्रहार, जिया हो बिहार के लाला गीत गाकर जनता को झुमाया

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version