पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास सोमवार को राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करेंगे. विधानसभा की चुनावी समीक्षा के लिए जिलाधिकारियों को पूर्व से ही 25 बिंदू भेज दिया गया है. एक-एक बिंदुओं पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिलों से रिपोर्ट ली जायेगी.
– स्ट्रांग रूम व मतगणना सेंटर के भवन को चिह्नित किये जाने की अद्यतन स्थिति.
– वैसे बूथ जहां पर वोटरों की संख्या 500 या उससे कम है वहां पर मतदान कर्मियों की संख्या घटाये जाने के संबंध में.
– बिहार के बाहर से राज्य में आये हुए श्रमिकों का निर्धारित मानक के अनुसार वोटरलिस्ट में नाम शामिल करने को लेकर की गयी कार्रवाई की अद्यतन स्थिति.
– भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संविदा आधारित व तदर्थ कर्मियों की स्टैटिक भेजने की अद्यतन स्थिति.
– सार्वजनिक स्थलों की क्षमता की स्थिति.
– त्रुटिवाले इवीएम व वीवीपैट के निर्माण करनेवाली कंपनी को मरम्मति के लिए भेजे जाने की स्थिति.
– मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण में प्राप्त लंबित प्रपत्रों के निष्पादन और ऑफलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के डिजिटलाइजेशन की स्थिति.
– स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के संदर्भ में प्राप्त दावे-आपत्तियों के निष्पादन की अद्यतन स्थिति.
– चुनावी अपराध की अद्यतन स्थिति.
– आगामी विधानसभा चुनाव के क्रम में चुनावी सामग्रियों व अन्य सेवाओं के लिए दर का निर्धारण.
– कार्मिक डाटाबेस की तैयारी व अद्यतीकरण.
– जिलों में वाहनों की उपलब्धतता व आवश्यकता.
– भारत निर्वाचन आयोग के भेजे गये प्लानर के अनुसार जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी.
– कम्युनिकेशन प्लान.
– सेक्टर के गठन की अद्यतन स्थिति.
– मान्यता प्राप्त दलों से प्राप्त बीएलए-1 व बीएलए-2 की सूची की डीइओ पोर्टल पर प्रविष्टि.
– एनजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की अद्यतन स्थिति.
– जिला वोटर हेल्प लाइन के कार्यरत रहने की स्थिति.
– चुनाव से संबंधित विभागीय जांच की स्थिति.
– डीसी विपत्र व एसी विपत्र का समायोजन.
– जिला चुनावी मैनेजमेंट प्लान व बूथ लेवल इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान.
– कोविड 19 के आलोक में जिला स्वीप प्लान तैयारी जैसे बिंदुओं पर समीक्षा की जायेगी.
Also Read: बिहार में घर-घर नहीं पहुंची होती बिजली, तो कभी सफल नहीं होता लाॅकडाउन : सुशील मोदी
Upload By Samir Kumar