पटना. जमुई से जीतकर विधायक बनी श्रेयसी सिंह पहली बार विधानसभा पहुंची. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं गौरवान्तवित महसूस कर रही हूं कि जमुई की जनता ने मुझे यहां तक पहुंचाया है. उनकी सेवा में मैं हमेशा आगे रहूंगी.
जिस तरह से खेल की दुनिया में देश का नाम आगे बढ़ाया है, उसी तरह से हम अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करेंगे. जब पत्रकारों ने पूछा कि आप मंत्री बनेंगी, तो श्रेयसी सिंह ने कहा कि विकास करने के लिए मंत्री बनना जरूरी नहीं है.
उन्होंने कहा कि अभी मैं युवा हूं और मुझमें सीखने का पूरा जज्बा है. अभी मैं सीखते हुए पूरे जोश के साथ काम करुंगी. पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे ईमानदारी से करूंगी.
श्रेयसी सिंह ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहेगा फिर भी हम अपने मेहनत से काम करेंगे. जिस मेहनत से निशानेबाजी में काम किया उससे दोगुने जोश से हम काम करेंगे.
वहीं, मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुझे मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा.
Posted by Ashish Jha