बिहार: सेंट्रल हॉल में विधानसभा का सत्र आज से, 25 को होगा विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के उद्देश्य से 26 नवंबर से आरंभ हो रहे विधान परिषद की कार्यवाही विधानसभा कक्ष में होगी.
पटना. चुनाव बाद गठित होने वाली नयी विधानसभा की पहली बैठक सोमवार से शुरू हो रही है. सेंट्रल हाल में 17 वीं विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही होगी. पहले दो दिन 23 और 24 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलायेंगे.
प्रावधान के अनुसार सदन के नेता नीतीश कुमार के विधान परिषद के सदस्य होने के कारण पहली शपथ उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद लेंगे.
उनके बाद उप मुख्यमंत्री रेणु देवी शपथ लेंगी. उनके बाद वरिष्ठता क्रम में सभी मंत्री गण सदन की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
पहली बार सदन पहुंचनेवाले सदस्य प्राचीन सभा वेश्म से फिलहाल परिचित नहीं होंगे. कोरोना महामारी के कारण विधानसभा के इतिहास में पहली बार 16वीं विधानसभा की अंतिम एक दिवसीय सत्र गांधी मैदान के उत्तरी छोर पर स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में तीन अगस्त को आहूत किया गया था.
नयी विधानसभा के पहले सत्र में दो दिनों तक नवनिर्वाचित 243 विधायकों को शपथ ग्रहण कराया जायेगा. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करायेंगे.
दूसरी ओर, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के उद्देश्य से 26 नवंबर से आरंभ हो रहे विधान परिषद की कार्यवाही विधानसभा कक्ष में होगी.
Posted by Ashish Jha