Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होने वाली है. वहीं चुनाव के पहले नेताओं का एक दल से दूसरे दल का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने भी दल बदल करते हुए लोजपा का दामन थाम लिया है. वो 2015 में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में चर्चित रहे थे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजेंद्र सिंह दिनारा से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे . इसी कारण उन्होंने लोजपा के साथ जाना उचित समझा. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सदस्यता दिलायी. खबरों के अनुसार सदस्यता के साथ-साथ चिराग ने इन्हे दिनारा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल भी दे दिया है.
राजेंद्र सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि दिनारा क्षेत्र की जनता के दबाव में वह इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस इलाके के लोग उनपर चुनाव लड़ने के लिए बेहद दबाव बनाए हुए हैं. लोगों के अत्यधिक प्यार को वह दरकिनार नहीं कर सकते. लिहाजा उन्होंने हर हाल में इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.
Delhi: Bihar Bharatiya Janata Party (BJP) vice president Rajendra Singh joins Lok Janshakti Party (LJP) in presence of LJP chief Chirag Paswan. pic.twitter.com/WT7onCcEU3
— ANI (@ANI) October 6, 2020
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव को टिकट की आस में कई नेता पाला बदल कर दूसरे पार्टियों का दामन थाम रहे हैं. वहीं आज बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत 243 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है. पटना में एनडीए का संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा है कि जेडीयू 122 सीट पर चुनाव लड़ेगी. जीतन राम मांझी की पार्टी हम को 7 सीट दिया गया है.
वहीं बीजेपी 121 सीट पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होना है। वोटों की गिनती और साथ-साथ परिणामों की घोषणा 10 नवंबर को होनी है.
Posted By: Utpal Kant