Bihar Chunav : पटना जिले में दूसरे चरण के लिए जदयू प्रत्याशी अरुण मांझी समेत 10 ने किया नामांकन

Bihar Chunav : अब तक 13 उम्मीदवारों ने सोमवार तक नामांकन दाखिल कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2020 9:27 AM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर पटना जिले में नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को फुलवारीशरीफ के जदयू उम्मीदवार अरुण मांझी समेत 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.

इसके साथ ही दीघा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी संजीव कुमार चौरसिया व अन्य विधानसभा के जदयू, भाजपा, राजद, माले के प्रत्याशियों ने भी नाजिर रसीद (नामांकन फॉर्म) ले लिया है. ये उम्मीदवार मंगलवार व बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे.

शुक्रवार को बांकीपुर से प्रभाष चंद्र शर्मा, दानापुर से रघुवीर महतो व मनेर से रामस्वरूप चौहान नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस प्रकार, अब तक 13 उम्मीदवारों ने सोमवार तक नामांकन दाखिल कर दिया है.

नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की सूची

फुलवारीशरीफ

अरुण कुमार मांझी, जदयू

राधे रमण, भारतीय दलित पार्टी

कुमार जैनेंद्र प्रसाद,बहुजन न्याय दल

बख्तियारपुर

सीता देवी, निर्दलीय

दीघा

अनिल कुमार श्रीवास्तव, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी

छोटे लाल राय, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी

शुभम कुमार, निर्दलीय

कुम्हरार

प्रेम शंकर प्रसाद, प्रॉटिस्ट ब्लॉक इंडिया

पटना साहिब

शिवा नंदन तिवारी, प्रबल भारत पार्टी

मनेर

राम स्वरूप चौहान, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी , शिव कुमार सिंह, भारतीय मोमिन फ्रंट

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version