Loading election data...

Bihar Chunav 2020 : कैमूर की चार विधानसभा सीटों के लिए 64 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, देखें पूरी सूची

List of candidates for bihar election : सबसे अधिक चैनपुर विधानसभा सीट से 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2020 9:30 AM

भभुआ : गुरुवार को पहले चरण के मतदान के लिए जिले की चारों विधानसभा सीट भभुआ, चैनपुर, मोहनिया व रामगढ़ के लिए नामांकन संपन्न हो गया. जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए 64 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. सबसे अधिक चैनपुर विधानसभा सीट से 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, रामगढ़ विधानसभा सीट में सबसे कम 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, भभुआ सीट से 15 व मोहनिया सीट से 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

सात महिलाओं ने किया नामांकन

जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए इस बार कुल 64 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें सात महिलाओं ने नामांकन किया है. सबसे अधिक चैनपुर विधानसभा सीट से तीन महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया. जबकि, रामगढ़ विधानसभा सीट से एक भी महिला द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है. इसके अलावा मोहनिया व भभुआ सीट से दो-दो महिलाओं ने विधानसभा चुनाव के समर में कूदने के लिए नोमिनेशन किया.

नामांकन के दौरान न दिखा मास्क और न ही सोशल डिस्टैसिंग

भभुआ व मोहनिया में नामांकन प्रक्रिया के दौरान कहीं भी समर्थकों में कोरोना का डर नहीं दिखा. पूरे नामांकन प्रक्रिया के दौरान दोनों जगहों पर समर्थकों के मुंह पर न तो मास्क दिखा और न ही सामाजिक दूरी. अधिकतर समर्थकों के बीच गले में सिर्फ गमछा दिखा. जैसे लग रहा हो कि कोरोना से बचाव का सबसे आसान तरीका गले में गमछा लटकाना है. अगर इस भीड़ में किसी एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला, तो कई लोगों को संक्रमण कर देगा.

भभुआ विधानसभा सीट से 15 प्रत्याशी

प्रत्याशी राजनीतिक दल

रिंकी रानी पांडेय भाजपा

भरत बिंद राजद

वीरेंद्र कुशवाहा रालोसपा

डॉ प्रमोद कुमार सिंह निर्दलीय

संजय कुमार सिन्हा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

मुख्तार अंसारी पीस पार्टी

रामचंद्र सिंह यादव जनअधिकार पार्टी

सत्येंद्र दुबे निर्दलीय

दिवाकर चौबे निर्दलीय

छट्ठू गोंड़ निर्दलीय

पूनम सिंह बहुजन मुक्ति पार्टी

कृष्णकांत तिवारी पलूरल्स पार्टी

शिशुपाल सिंह जय जनता पार्टी

नरेंद्र प्रताप सिंह तृणमूल कॉंग्रेस

उज्ज्वल चौबे निर्दलीय

चैनपुर विधानसभा सीट से 21 प्रत्याशी

प्रत्याशी राजनीतिक दल

ब्रज किशोर बिंद भाजपा

प्रकाश कुमार सिंह कांग्रेस

मो जमा खान बसपा

नीरज पांडेय निर्दलीय

दीवान अरशद हुसैन खान आजाद समाज पार्टी

शहनवाज अंसारी राष्ट्रीय पीस पार्टी

प्रभु सिंह निर्दलीय

रामलाल सिंह निर्दलीय

पुष्पा देवी निर्दलीय

विश्वनाथ बिंद निर्दलीय

श्रवण बिंद निर्दलीय

मदन राम निर्दलीय

दीनदयाल सिंह निर्दलीय

धर्मेंद्र सिंह राष्ट्रीय जनलोक पार्टी सत्य

मजनू गोंड़ निर्दलीय

रामराज शर्मा लोकजन पार्टी सेक्युलर

ऋतुराज पटेल पलूरल्स पार्टी

शिवशंकर सिंह निर्दलीय

राजकुमारी देवी जय जनता पार्टी

रेणु देवी हिंदूवादी संगठन

प्रह्लाद बिंद निर्दलीय

मोहनिया विधानसभा सीट से 16 प्रत्याशी

प्रत्याशी राजनीतिक दल

निरंजन राम भाजपा

संगीता कुमारी राजद

मुकेश कुमार राज आजाद समाज पार्टी

व्रजेश कुमार निर्दलीय

ददन राम स्वराज पार्टी

बेचन राम निर्दलीय

सुमन देवी रालोसपा

भूपेंद्र नाथ गौतम जनतांत्रिक पार्टी

इंद्रजीत राम राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी

राजनारायन राव बहुजन मुक्ति पार्टी

सोनी कुमारी पुरुलर्स पार्टी

राजेश कुमार राम एनसीपी

अश्वनी कुमार निर्दलीय

दुलेश राम निराला निर्दलीय

अनिल कुमार अखिल भारतीय अपना दल

शैलेंद्र पासवान निर्दलीय

रामगढ विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशी

प्रत्याशी राजनीतिक दल

सुधाकर सिंह राजद

अशोक सिंह भाजपा

दीपक उपाध्याय भारतीय सबलोग पार्टी

मोहम्द इलियास अंसारी आजाद समाज पार्टी

शाहिल कुमार निर्दलीय

राम सुधाकर तिवारी निर्दलीय

अंबिका सिंह बहुजन समाज पार्टी

रामवचन राम एनसीपी

संजय कुमार कुशवाहा सहलदेव विकास पार्टी

इंद्रेश कुमार सिंह पुरुलर्स पार्टी

शंकर दयाल आनंद निर्दलीय

रामबचन सिंह यादव निर्दलीय

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version