Bihar Chunav 2020 : नवादा जिले के पांच विधानसभा सीटों पर 81 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, देखें पूरी सूची

candidates filed nomination for five assembly seats : अंतिम दिन लगी होड़, 60 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, हिसुआ में 11 व नवादा में 14 ने दाखिल किये पर्चे

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2020 11:54 AM

नवादा. जिले के पांच विधानसभा सीटों पर कुल 81 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल कराया है. पांचों विधानसभा में सबसे अधिक रजौली सुरक्षित विधानसभा सीट से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल कराया है.

इसके अलावा नवादा और गोविंदपुर विधानसभा सीट से 14-14 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. वारिसलीगंज विधानसभा सीट से सबसे कम 9 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. हिसुआ विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल कराया है.

हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करानेवाले

नीतू कुमारी कांग्रेस

आजाद गीता प्रसाद शर्मा निर्दलीय

सुरेश पासवान पीपीआई

दीपक कुमार निर्दलीय

शत्रुध्न विश्वकर्मा उर्फ बबलू विश्वकर्मा लोजपा एस

अश्विनी यादव निर्दलीय

गणेश राजवंशी निर्दलीय

अनिल कुमार शर्मा निर्दलीय

संतोष कुमार निर्दलीय

विक्रम कुमार उर्फ विक्रम पांडे निर्दलीय

उपेंद्र कुमार निर्दलीय

वारिसलीगज सीट से नामांकन करानेवाले

राजेंद्र प्रसाद रालोसपा

प्रमोद कुमार निर्दलीय

सुमित राज राष्ट्रीय जन जन पार्टी

संजय कुमार यादव जाप लोकतांत्रिक

गोविंदपुर विस क्षेत्र से नामांकन करानेवाले

अरुण कुमार मूलनिवासी समाज पार्टी

हिरदया देवी जनता दल एस

उपेंद्र राजवंशी निर्दलीय

सत्येंद्र रविदास निर्दलीय

दिनेश सिंह चंद्रवंशी निर्दलीय

कमलेश प्रसाद निर्दलीय

दयानंद प्रसाद प्लूरल्स पार्टी

दीनानाथ ठाकुर जनता पार्टी

रंजीत यादव उर्फ रंजीत प्रसाद यादव लोजपा

विश्वास विश्वकर्मा लोजपा एस

दिलीप कुमार निर्दलीय

तुलसी प्रसाद निर्दलीय

रजौली सुरक्षित सीट से नामांकन करने वाले

प्रकाशवीर राजद

मोहन चौधरी प्रबल भारत पार्टी

श्यामसुंदर कुमार रवि, भारतीय सब लोक पार्टी

विश्वनाथ तांती लोक जनतांत्रिक पार्टी

प्रियंका देवी मूलनिवासी पार्टी

शाबो देवी जनशक्ति विकास पार्टी

नरेश राम शोषित समाज दल

दिलीप पासवान राष्ट्रीय समाज पार्टी

मिथिलेश राजवंशी रालोसपा

दुष्यंत पासवान जय महाभारत पार्टी

अर्जुन राम निर्दलीय

श्रवण कुमार निर्दलीय

बनवारी राम निर्दलीय

रवींद्र राजवंशी निर्दलीय

प्रेमा चौधरी निर्दलीय

राकेश कुमार निर्दलीय

पृथ्वीराज वसंत निर्दलीय

चंदन कुमार निर्दलीय

वाल्मीकि राम निर्दलीय

नवादा विधानसभा सीट से नामांकन करनेवाले

बबन प्रसाद-निर्दलीय

श्रवण कुमार- निर्दलीय

राजेश कुमार निराला

धीरेंद्र कुमार सिन्हा

बबलू कुमार

धीरेंद्र कुमार

विनेश्वर यादव

नरेश रविदास

शशि भूषण कुमार

दिनेश प्रसाद

चुनचुन कुमार

श्याम श्यामल

उमेश चौधरी

धीरेंद्र कुमार

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version