Loading election data...

कोचिंग सिटी, रोजगार पोर्टल और नौकरियों का विजन लेकर आये चिराग पासवान, विस्तार से पढ़िये LJP का घोषणा पत्र

Bihar chunav 2020, LJP Vision Document kya hai : चिराग पासवान ने विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document) जारी कार दिया है. चिराग ने विजन डॉक्यूमेंट में बिहार 1st बिहारी 1st का नारा दिया है. वहीं विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए चिराग पासवान ने अपनी मां रीना पासवान से आशीर्वाद लिया. आइए जानते हैं, लोजपा के विजन डॉक्यूमेंट की प्रमुख बातें

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 12:09 PM

Bihar chunav 2020 को लेकर चिराग पासवान ने विजन डॉक्यूमेंट (Vision Document) जारी कार दिया है. चिराग ने विजन डॉक्यूमेंट में बिहार 1st बिहारी 1st का नारा दिया है. वहीं विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए चिराग पासवान ने अपनी मां रीना पासवान से आशीर्वाद लिया. आइए जानते हैं, लोजपा के विजन डॉक्यूमेंट की प्रमुख बातें…

* बिहार में लोजपा की सरकार बनने पर अफसरशाही को खत्म किया जाएगा.

* बिहार में सभी जिलों में लोजपा की सरकार बनने पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जाएगा.

* बिहार में सामान वेतन लागू किया जाएगा.

* बिहार में सभी सरकारी पदों को सरकार बनने के बाद भरा जाएगा.

* बिहार में लोजपा की सरकार बनने पर युवा आयोग क गठन किया जाएगा.

* बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा.

* बिहार में कोटा की तर्ज पर कोचिंग फैक्ट्री बनाई जाएगी.

चिराग ने क्या कहा- लोजपा के घोषणा पत्र ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ विजन डाक्यूमेंट को लॉन्च करते हुए कहा कि पिता रामविलास पासवान के 51 साल के राजनीतिक अनुभव से तैयार किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. कहा कि 15 साल से सत्ता में रहने के बाद भी वो नली-गली और खेत में पानी पहुंचाने का वादा कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Chunav 2020, Chirag Paswan LIVE : चिराग पासवान ने जारी किया LJP का घोषणापत्र, CM नीतीश पर बड़ा हमला

Posted by : Avinish Kumar mishra

Next Article

Exit mobile version