Loading election data...

Bihar Election 2020: मधेपुरा में आज थम जाएगा चुनाव के प्रचार का शाेर, जानें हर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों का संपर्क नंबर…

मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण चुनाव होगा. चुनाव का प्रचार का शोर गुरुवार को थम जायेगा. वही मतदान शनिवार को किया जायेगा. मतगणना मंगलवार को होगी जिले में चुनावी तापमान परवान पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधेपुरा में ही कैंप कर रहे हैं. 2015 के विधानसभा में राजद व जदयू ने जब एक साथ चुनाव लड़ा था तो जिले के चार विधानसभा में तीन पर जदयू तथा एक पर राजद ने जीत का झंडा लहराया था, लेकिन इस बार नजारा बदला-बदला सा है. विकास बनाम बदलाव, रोजगार के मुद्दे वोटरों के बीच बहस का केंद्र बिंदु है. अपने अपने वोट बैंक पर भरोसा करके नेता मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2020 4:09 PM
an image

मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण चुनाव होगा. चुनाव का प्रचार का शोर गुरुवार को थम जायेगा. वही मतदान शनिवार को किया जायेगा. मतगणना मंगलवार को होगी जिले में चुनावी तापमान परवान पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधेपुरा में ही कैंप कर रहे हैं. 2015 के विधानसभा में राजद व जदयू ने जब एक साथ चुनाव लड़ा था तो जिले के चार विधानसभा में तीन पर जदयू तथा एक पर राजद ने जीत का झंडा लहराया था, लेकिन इस बार नजारा बदला-बदला सा है. विकास बनाम बदलाव, रोजगार के मुद्दे वोटरों के बीच बहस का केंद्र बिंदु है. अपने अपने वोट बैंक पर भरोसा करके नेता मैदान में हैं.

निर्वाची पदाधिकारियों का नाम व संपर्क नंबर 

जिले में चार विधानसभा हैं. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता उदाकिशुनगंज कुंदन कुमार (8544412344)निर्वाची पदाधिकारी है, जबकि बिहारीगंज के निर्वाची पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के अनुमंडल पदाधिकारीराजीव रंजन सिन्हा (9473191356) हैं सुरक्षित क्षेत्र सिंहश्वर के निर्वाची पदाधिकारी सदर भूमि उप समाहर्ता गोपाल कुमार (8544412343) तथा मधेपुरा विधानसभा के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार(9473191355) निर्वाची पदाधिकारी हैं. विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल संचालन के लिए विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हेल्पलाइन भी कार्यरत है. उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन का नंबर 1950 है, जो सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कार्यरत है इसके अलावा कंट्रोल रूम का नंबर 06476 222 906 व 222907 है. जिले में कड़ाई से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है.

मतगणना है मंगलवार को शनिवार को होगा मतदान

जिले में तीसरे चरण में चुनाव हो रहा है. मतदान सात नवंबर शनिवार को होगा. वही मतगणना व रिजल्ट 10 नवंबर मंगलवार को है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना टीपी काॅलेज परिसर में होगी.

बनाये गये हैं 584 नये सहायक बूथ, कुल मतदान केंद्र 1869

कोविड-19 को देखते हुए बूथों की संख्या बढ़ायी गयी है ताकि भीड़ भाड़ न हो उन्होंने कहा सभी बूथ पर ग्लब्स व सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में 177 सहायक बूथ बनाने के बाद कुल बूथ संख्या 509 हो गयी है, जबकि बिहारीगंज में 151 सहायक बूथ बनाया गया है. वहां अब बूथों की कुल संख्या 452 की कुल संख्या 452 है. सिंहेश्वर विधानसभा में 125 नए सहायक बूथ जोड़ने के बाद कुल बूथ 436 है, जबकि मधेपुरा विधानसभा में 131 सहायक बूथ पढ़ने के बाद कुल बूथों की संख्या 472 हो गयी है, जबकि कुल मतदान केंद्र भवन की संख्या 771 है. वही आलमनगर विधानसभा में कुल वोटर 344353 है. बिहारीगंज में 308540 सिंहेश्वर में 310287 तथा मधेपुरा में 330248 वोटर है.

Also Read: Bihar Election 2020 : राजद प्रत्याशी की हरकत देख मंच पर भड़के तेजस्वी यादव, जनसभा छोड़ कर निकले
बढ़ता गया है जिले में मतदान का प्रतिशत

जिले में वोटर टर्नआउट बढ़ा है. 2015 के विधानसभा चुनाव में 60.32 फीसदी से बढ़कर 2019 के लोकसभा चुनाव में 62.76 हो गया है. विधानसभा वार बताते हुए डीएम ने कहा कि कि आलमनगर में 61.37 से 62.35 से 62.35 से 62.35 बिहारीगंज में 60.96 से 61. 59 सिंहेश्वर में 58.75 से 63.46 तथा मधेपुरा में 60.21 से 63. 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. विभिन्न प्रकार के सूचनाओं के आदान-प्रदान शिकायत व सुझाव के त्वरित निष्पादन के लिए वोटर हेल्पलाइन जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है कार्यरत है.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version